ETV Bharat / state

कोरबा: नए साल के दूसरे दिन भी मौसम खराब, जनजीवन अस्त-व्यस्त

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 8:13 PM IST

नए साल के दूसरे दिन भी मौसम का मिजाज खराब रहा. बारिश की वजह से ठंड लगातार बढ़ती जा रही, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है.

bad weather on second day of new year 2020 in korba
नए साल के दूसरे दिन भी मौसम खराब

कोरबा: नए साल के दूसरे दिन भी प्रदेश का मौसम खराब रहा. सुबह से ही तेज बारिश हुई. बारिश से ठंड और बढ़ गई है. बादलों के छाए रहने से मौसम लगातार खराब बना हुआ है. सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

नए साल के दूसरे दिन भी मौसम खराब

1 जनवरी को भी हुई थी तेज बारिश
नववर्ष का पहला दिन अपने साथ बरसात लेकर आया. लगातार लगभग 45 मिनट तक अच्छी बारिश हुई. जिसकी वजह से पूरा जिला सराबोर हो गया था. मौसम के मिजाज को देखते हुए कई लोगों को अपनी प्लानिंग बदलनी पड़ी.

देखें- बढ़ती ठंड से लोग परेशान, पालिका से सड़कों पर की अलाव की व्यवस्था

बारिश से राहत के आसार नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम का यह मिजाज 6 जनवरी तक बना रहेगा. अगले 4-5 दिनों तक जिले का अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने के आसार हैं. वहीं 7 जनवरी के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है.

Intro:कोरबा। नए साल के दूसरे दिन भी मौसम खराब रहा। सुबह से ही तेज बारिश हुई। जिसके कारण खासतौर पर कामकाजी लोगों को खासी परेशानी हुई। बारिश से ठंड और बढ़ गई है। बादलों के छाए रहने से मौसम लगातार खराब बना हुआ है। सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।Body:कल भी हुई थी तेज बारिश
नववर्ष का पहला दिन अपने साथ हम बरसात लेकर आया था। लगातार लगभग 45 मिनट तक अच्छी बारिश हुई। जिसके कारण पूरा जिला सराबोर हो गया था। मौसम के मिजाज को देखते हुए कई लोगों को अपनी प्लानिंग बदलनी पड़ी। बारिश के साथ ही कल नववर्ष का आगमन हुआ।Conclusion:राहत के आसार नहीं
मौसम विज्ञानियों की मानें तो मौसम का यह मिजाज 6 जनवरी तक बना रहेगा। अगले 4 से 5 दिनों तक जिले का अधिकतम तापमान 23 तो न्यूनतम लगभग 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने के आसार हैं ।
7 जनवरी के बाद ही मौसम के सामान्य होने की संभावना जताई जा रही है।
Last Updated : Jan 2, 2020, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.