ETV Bharat / state

दिव्यांग नाबालिग से गैगरेंप करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:30 AM IST

दिव्यांग नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को पकड़ा गया.

gang rape accused arrested
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

कोरबा: बालको नगर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप करने की वारदात सामने आई है. शिकायत के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है.


पुलिस ने बताया कि पीड़िता बोल-सुन नहीं सकती है. तीनों आरोपी पीड़िता को घुमाने के बहाने ले जाते थे. जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देते थे. नाबालिग के गर्भवती होने के बाद परिजनों को इस बात का पता चला. परिजनों ने इसकी शिकायत बालको थाने में की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

3 आरोपी गिरफ्तार

जशपुर: असाइनमेंट जमा करने गई 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप

आरोपियों के नाम

  • सावन कुमार चैहान, परसाभाठा
  • राम कुमार गोंड, बालकोनगर
  • राकेश राठौर, परसाभाठा

बच्चे को दिया जन्म


नाबालिग ने 12 मार्च को एक बच्चे को जन्म दिया है. कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता से आरोपियों की शिनाख्त कराई गई. छत्तीसगढ़ में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ज्यादातर केस में देखने को मिल रहा है कि जान-पहचान वाले ही लड़कियों को अपना शिकार बना रहे हैं. हाल ही में जशपुर के पत्थलगांव में एक नाबालिग के साथ 9 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में 5 नाबालिग समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. कोर्ट ने 4 आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

सुरक्षित नहीं बेटियां ! रोजाना बलात्कार की घटनाओं ने उड़ाई माता-पिता की नींद

छत्तीसगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म के बढ़े आंकड़े

  • 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में दो नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप करने का मामला सामने आया था. इस मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
  • 28 फरवरी को सरगुजा में सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • 3 फरवरी को जशपुर में असाइनमेंट जमा करने गई 12वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ था. 9 लोगों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप था. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
  • जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र में 30 जनवरी को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी. नाबालिग अपनी बहन के घर सगाई समारोह में शामिल होने आई थी. उसी दौरान चार लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. घटना में पीड़िता का प्रेमी भी शामिल था. प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.