ETV Bharat / state

Politics On Reduction In LPG Price : एलपीजी के घटे दामों पर राजनीति हुई तेज, बीजेपी ने बताया महिला सम्मान, तो कांग्रेस बोली लॉलीपॉप से नहीं चलेगा काम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 2:20 PM IST

Politics On Reduction In LPG Price
कांग्रेस बोली लॉलीपॉप से नहीं चलेगा काम

Politics On Reduction In LPG Price केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में दो सौ रुपए की कमी की है. जिसके बाद प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की अलग-अलग प्रतिक्रिया आई है. एक तरफ जहां बीजेपी ने इस फैसले को महिलाओं का सम्मान बताया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे चुनावी लॉलीपाप बताकर जनता को ठगने वाला करार दिया है.

एलपीजी के घटे दामों पर राजनीति हुई तेज

कोंडागांव : केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडरों के दाम कम करके गृहणियों को राखी गिफ्ट दिया है. केंद्र के इस फैसले का असर देश के 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं होगा. वहीं इस दौरान केंद्र सरकार ने 75 लाख नए उज्जवला गैस कनेक्शन बांटने का भी फैसला किया है. ताकि देश के सुदूर इलाकों में रहने वाली गरीब महिलाओं को चूल्हे के धुंए से मुक्ति मिल सके. लेकिन केंद्र के इस फैसले का जहां बीजेपी ने स्वागत किया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के इस फैसले को लॉलीपॉप बताया है. कांग्रेस की मानें तो बीजेपी के शासन में कमर तोड़ महंगाई बढ़ी है. उसमें 200 रुपए का मलहम लगाने से जनता का दर्द कम नहीं होगा.

छत्तीसगढ़ में केंद्र के फैसले का स्वागत : प्रदेश में बीजेपी ने केंद्र के इस फैसले को गरीबों के लिए हितकर बताया है. छत्तीसगढ़ में 59 लाख परिवारों के पास एलपीजी कनेक्शन हैं. केंद्र के रसोई गैस के दाम कम करने के फैसले का लाभ प्रदेश के परिवारों को भी होगा. वहीं प्रदेश के उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को भी केंद्र के इस फैसले से दोहरा लाभ हुआ है.क्योंकि पहले से ही केंद्र सरकार उज्जवला योजना में शामिल परिवारों को सब्सिडी दे रही है. इससे गरीब परिवारों के सिर पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ रहा है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को देश की मातृशक्ति को आगे ले जाने वाला बताया है.

देश में महिलाओं का बढ़ा सम्मान : लता उसेंडी की मानें, तो देश में महिलाओं को समान अवसर मिलना चाहिए. इस दिशा में भारत में पहली बार नीतियां बनी हैं, तो यह नीतियां मोदी की देन हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले मोदी ने सबसे पहले हमारी बहनों, बेटियों, माताओं को उनके घर पर शौचालय निर्माण के जरिए सम्मान दिया है. गरीब महिलाओं को पक्के मकान की सौगात दी है.

'' अब रसोई गैस के दाम में बड़ी कटौती करने का जो फैसला लिया है, उससे केंद्र सरकार पर 7680 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा. लेकिन बहनों की खुशी से बढ़कर मोदी जी के लिए कुछ भी नहीं है. यही कारण है कि महिलाओं के हित में यह फैसला लिया गया है. जिसका असर पूरे देश के आम नागरिकों पर दिखाई देगा. देश के हर निवासी, हर परिवार को इस राहत का लाभ मिलेगा.'' लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

कांग्रेस का बीजेपी पर हमला : वहीं केंद्र सरकार के एलपीजी के दाम घटाने के फैसले पर कांग्रेस ने कटाक्ष किया है. कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी की हालत क्या है सभी जानते हैं. शिल्पा देवांगन के मुताबिक जब वोट लगे घटने, तो चुनावी तोहफे लगे बटने. जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाली मोदी सरकार, अब माताओं-बहनों से दिखावटी सद्भावना दिखा रही है.

'' साढ़े 9 सालों तक 400 का LPG सिलेंडर, 1100 रुपए में बेचकर, आम आदमी की जिंदगी तबाह करते रहे.तब कोई स्नेह भेंट की याद क्यों नहीं आई? सरकार ये जान लें कि 140 करोड़ भारतीयों को साढ़े 9 साल तड़पाने के बाद चुनावी लॉलीपॉप थमाने से काम नहीं चलेगा.आपके एक दशक के पाप नहीं धुलेंगे. भाजपा लागू कमरतोड़ महंगाई का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी पहली बार कई राज्यों में गरीबों के लिए केवल 500 का सिलेंडर करने वाली है.'' डॉ शिल्पा देवांगन, प्रवक्ता कांग्रेस

LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
Rules Change from August 2023 : अगस्त में हुए ये बड़े बदलाव, आप पर डालेंगे सीधा प्रभाव
Unique Protest Of Congress Regarding Inflation: महंगाई पर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, टमाटर और तेल से सजाई सिलेंडर की अर्थी

कांग्रेस के मुताबिक, पूरे देश में केंद्र की कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. जिसे दो सौ रुपए से कम नहीं किया जा सकता है. लेकिन बीजेपी ने इसे महिलाओं का सम्मान बताया है. आने वाले दिनों में पांच राज्यों में चुनाव है. ऐसे में केंद्र के इस फैसले का बड़ा असर चुनाव में पड़ सकता है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने का वादा करके कहीं ना कहीं बीजेपी के इस दाव को पलटने की कोशिश जरुर करेगी.

Last Updated :Aug 30, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.