ETV Bharat / state

कोंडागांवः लो वोल्टेज से परेशान किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 11:09 PM IST

बड़ेराजपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव में लो वोल्टेज होने से किसान परेशान हैं. जिसके कारण किसानों खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं.. किसानों ने जिला कलेक्टर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या बताई. (Low voltage problem in Kondagaon )

Low voltage problem in Kondagaon
लो वोल्टेज से परेशान किसान

कोंडागांवः केशकाल में किसान लो वोल्टेज के चलते परेशान हैं. खेत में सही समय पर पानी नहीं भरने से उनकी फसल बर्बाद हो रही है. जिसको लेकर किसान तहसीलदार कार्यालय पहुंचे. जहां तहसीलदार के माध्यम से जिला कलेक्टर और ईई विद्युत विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही कहा कि तीन दिन के भीतर समस्या का निराकरण नहीं होगा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. लेकिन महीने भर के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है.

लो वोल्टेज से परेशान किसान

रबी सीजन में बड़ेराजपुर ब्लॉक के किसानों के सामने एक बार फिर बिजली कटौती से आफत आ खड़ी हुई है. विगत कई दिनों से गम्हरी, पीडापाल, करमरी , कुलदा, बडबत्तर के किसान विद्युत की आंख मिचौली और लो वोल्टेज से परेशान हैं. लो वोल्टेज मिलने से किसानों का विद्युत मोटर जलकर खराब हो रहा है. साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी परेशान कृषकों को समस्याओं से जल्द निजात दिलाने की बात कह रहा है.

फसल हो रहे बर्बाद

एक सप्ताह के भीतर यदि लो वोल्टेज की समस्या दूर नहीं हुई तो किसानों का फसल बर्बाद हो सकता है. किसानों ने अधिकारियों को अवगत कराया कि रबी फसल में गेहूं,चना, मटर, सरसों,मक्का धान सहित दूसरे फसलें खेतों में लगाई गई हैं. जिन्हें पानी देने के लिए खेत में लगे बोर, कुआं में लगे विद्युत मोटर पंप लो-वोल्टेज के कारण चल नहीं पा रहे हैं. जिसके कारण सिंचाई का कार्य प्रभावित हो रहा है.

कांकेरः लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे 40 गांव के किसान

किसान लगा रहे विद्युत विभाग के चक्कर

किसान विद्युत विभाग के कार्यालय के चक्कर पर चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उनकी परेशानी का कोई हल करने वाला नहीं है. पीड़ित गांव के कृषकों ने कहा कि यही हालात रही तो उनकी फसल सूख सकती है. कृषकों ने कलेक्टर से अविलम्ब उनकी समस्या का सुलझाने और लापरवाह विद्युत अधिकारियों-कर्मचारियों की खोज खबर लेने की अपील की है. कलेक्टर ने भी जल्द ही समस्या को पूरा करने का आश्वासन दिया था.

सुधार न होने पर किसानों ने किया प्रदर्शन

बुधवार को विश्रामपुरी में सैकड़ों किसानों और भाजपाइयों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. जूनियर इंजीनियर के माध्यम से विद्युत विभाग के ईई के नाम ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द लो वोल्टेज सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई है

कोंडागांव में लो वोल्टेज से ग्रामीण परेशान

आंदोलन की चेतावनी

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता नेताम ने कहा कि हमारे क्षेत्र के किसान कर्ज लेकर अपने खेतों में फसल लगाते हैं. पिछले कुछ दिनो से चल रहे लो वोल्टेज की समस्या से किसान काफी परेशान हैं. यदि आगामी 5-7 दिनों के भीतर ये समस्या ठीक नही की गई तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी. जिसकी पूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. बीजेपी नेता अनिता नेताम ने कहा कि अगर इन समस्याओं से निजात नहीं मिलेगी तो किसान विद्ययुत विभाग की निष्क्रियता के विरोध में उग्र आंदोलन और चक्काजाम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.