ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल पर केदार कश्यप का आरोप, आदिवासियों का अपमान करते हैं मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 6:34 PM IST

Kedar Kashyap allegation on CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल पर केदार कश्यप का आरोप

चुनावी साल के नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो जाती है. इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी अक्सर एक दूसरे को घेरते नजर आते हैं.इस बार केदार कश्यप ने कांग्रेस समेत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है.केदार कश्यप की माने तो सीएम भूपेश बघेल आदिवासियों का अपमान करते हैं.जिसके जवाब में कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.kedar kashyap allegation

कोंडागांव : पूर्व मंत्री केदार कश्यप में सीएम भूपेश पर निशाना साधा है.केदार कश्यप की माने तो छत्तीसगढ़ में आबो हवा अब पहले जैसी नहीं रही है. पूरा प्रदेश अपराध का गढ़ बन चुका है, माफिया राज हावी है. अपनी विफलता को छुपाने के लिए कांग्रेस की सरकार आदिवासी नृत्य महोत्सव करवा रही थी.आदिवासी नृत्य महोत्सव में दूसरे प्रदेशों और विदेशों से 1500 डेलिगेशन टीम आई हुई थी. छत्तीसगढ़ का आदिवासी इस आयोजन से खुश नहीं है. आदिवासियों के आरक्षण को लेकर के जिस प्रकार से सरकार का रुख है. यह सरकार आदिवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है.'' (Kedar Kashyap allegation on CM Bhupesh Baghel)

सीएम भूपेश बघेल पर केदार कश्यप का आरोप

आदिवासियों का अपमान करने का आरोप : केदार कश्यप के मुताबिक '' मौजूदा सरकार आदिवासियों का सम्मान तो नहीं पर अपमान जरूर कर रही है. उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं. उन्हें चक्का जाम एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह केवल आदिवासियों की बात नहीं है कांग्रेस पार्टी के स्वयं के संगठन के आदिवासी नेताओं का भी अपमान सरेआम किया जा रहा है. एक आयोजन में राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम को पीछे के एक कॉर्नर पर बिठा दिया गया. वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरेआम धुत्कारते (CM Bhupesh Baghel insults tribals ) हैं. यह बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि आदिवासियों का अपमान मौजूदा कांग्रेस सरकार कर रही है.''


कांग्रेस का केदार कश्यप को जवाब : जिला प्रवक्ता कांग्रेस कोंडागांव डॉ शिल्पा देवांगन ने केदार कश्यप के बयान पर कहा कि '' बीजेपी के नेता महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर जो बयानबाजी कर रहे है. तो वे पहले ये बता दें कि बीजेपी के 15 सालों के शासन काल में जब महिलाओं पर अत्याचारों की श्रृंखला गढ़ी जा रही थी तब वे चुप क्यों थे? जबकि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस के शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में लगभग 62% प्रतिशत की कमी आयी है. वास्तविकता ये है कि कांग्रेस के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित हैं, भयमुक्त वातावरण में अपना जीवनयापन कर रहीं हैं, इससे बीजेपी के नेताओं को क्यों तकलीफ हो रही है.

वहीं आदिवासी आरक्षण एवं राज्य उत्सव को लेकर वे जो बातें कर रहे हैं तो पहले वे आदिवासी अस्मिता एवं आरक्षण की बातों को लेकर आंसू बहाना बंद करें. ये बताएं कि हाईकोर्ट से ननकीराम कमेटी और मुख्य सचिव कमेटी के बारे में उन्होंने क्यों छुपाया और इस बात के पीछे उनकी क्या मंशा रही थी?

कांग्रेस ने दिया आदिवासियों को हक : कांग्रेस की सरकार आदिवासी समाज को उनका हक देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. जहां तक राज्योत्सव की बात है तो बता दें कि रमन राज में छत्तीसगढ़ अस्मिता को पूरी तरह से गायब कर दिया गया था. आज कांग्रेस सरकार में पूरे मुख्य समारोह आदिवासी समाज को समर्पित कर दिया गया है.आदिवासी समाज के शैक्षणिक,आर्थिक उन्नति के लिए कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

केदार कश्यप पर कांग्रेस का तंज : डॉ शिल्पा ने कहा कि '' कांग्रेस की सरकार में आदिवासी नेताओं की स्थिति और स्थान को लेकर केदार कश्यप जो बातें कह रहे हैं तो पहले वे यह बता दें कि बीजेपी संगठन में प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप की स्वयं की स्थिति और पोजीशन क्या है उस पर चर्चा कर लें तो बेहतर होगा.

Last Updated :Nov 7, 2022, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.