ETV Bharat / state

Amit Shah in Kondagaon: आज कोंडागांव में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह, परिवर्तन संकल्प महासभा में होंगे शामिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2023, 10:59 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 6:41 AM IST

Amit Shah in Kondagaon
कोंडागांव में अमित शाह

Amit Shah in Kondagaon: कोंडागांव में अमित शाह आज बस्तर में चुनावी हुंकार भरेंगे. जिले में आयोजित परिवर्तन संकल्प महासभा में अमित शाह शामिल होंगे. शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की पूरी तैयारियां कर ली गई है.

कोंडागांव में चुनावी हुंकार भरेंगे अमित शाह

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद से लगातार प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. वह कोंडागांव में एक सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद वे यहां से बीजेपी प्रत्याशी लता उसेंडी और केशकाल के बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ टेकाम के नामांकन में शामिल होंगे. पहले चरण में 7 नवंबर को कोंडागांव में मतदान होने हैं. यही वजह है कि अमित शाह आज कोंडागांव में चुनावी शंखनाद करने पहुंच रहे हैं.

शाह के दौरे की तैयारियां पूरी: केंद्रीय गृहमंत्री कोंडागांव में आज परिवर्तन संकल्प महासभा में शामिल होंगे. शाह के दौरे को लेकर बीजेपी ने कोंडागांव में पूरी तैयारियां कर ली है. बुधवार को लता उसेंडी ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. कोंडागांव में अमित शाह की रैली को देखते हुए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. कोंडागांव एनसीसी ग्राउंड के पास भी सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है.

लता उसेंडी और नीलकंठ टेकाम दाखिल करेंगे नामांकन : लता उसेंडी को बीजेपी ने पांचवीं बार चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पहले लता को दो बार जीत तो दो बार हार का सामना करना पड़ा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मोहन मरकाम ने लता उसेंडी को 1796 वोटों से हराया था. वहीं, केशकाल विधानसभा सीट से साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से हरिशंकर नेताम चुनावी रण में लड़े थे. हालांकि इस बार बीजेपी ने पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम को चुनावी मैदान में उतारा है. लता उसेंडी और नीलकंठ टेकाम आज नामांकन दाखिल करेंगे.

परिवर्तन संकल्प महासभा में 15 हजार से भी ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के शामिल होने की उम्मीद है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. हर कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने के लिए आने वाला है -दीपेश अरोरा, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी

Second List Of Congress Candidates: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, 53 उम्मीदवारों की घोषणा, 17 नए चेहरों और दस महिलाओं को दिया टिकट
CG Congress Many MLA Tickets Cut: कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में दस विधायकों का टिकट कटा, कई दिग्गजों का पत्ता साफ
CG Congress Second List Analysis : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महिला कार्ड, दूसरी लिस्ट में 10 महिला उम्मीदवारों को टिकट

बता दें कि शाह की मौजूदगी में कोंडागांव में पूर्व मंत्री लता उसेंडी और पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोंडागांव पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही शाह परिवर्तन संकल्प महासभा में भी शामिल होंगे. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने की आशंका जताई जा रही है. इससे पहले अमित शाह राजनांदगांव पहुंचे थे.

Last Updated :Oct 19, 2023, 6:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.