ETV Bharat / state

मिलावटी कोल्डड्रिंक निर्माण की शिकायत पर प्रशासन की छापेमारी

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 4:39 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 5:36 PM IST

कोंडागांव के केशकाल में मिलावटी खाद्य पदार्थ और बाल श्रमिक की शिकायत पर प्रशासन ने छापेमारी की. जांच के लिए कोल्डड्रिंक का सैंपल लिया गया.

Administration raid on complaint of manufacture of adulterated cold drink In keshkal of kondagaon
मिलावटी कोल्डड्रिंक निर्माण की शिकायत पर प्रशासन की छापेमारी

केशकाल: मानक खाद्य पदार्थों का उपयोग ना करने और बाल श्रमिकों से काम करवाने की शिकायत पर गुरुवार को बड़ी छापेमारी कार्रवाई हुई. इस छापेमारी में प्रशासन व खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने नगर के 2 निजी व्यवसायियों के घर पर छापा मारा. कार्रवाई में सॉफ्ट ड्रिंक की बोतलें, मशीन सहित काफी मात्रा में अन्य सामग्रियां बरामद हुई. सॉफ्ट ड्रिंक के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस दौरान दोनों की संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

गुणवत्ताहीन सॉफ्टड्रिंक की शिकायत

दरअसल केशकाल में पिछले कुछ समय से गुणवत्ताहीन सॉफ्टड्रिंक बनाने व उसकी सप्लाई करने की शिकायत मिल रही थी. कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के आदेश पर SDM दीनदयाल मंडावी के नेतृत्व में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव व श्रम निरीक्षक की टीम निजी व्यवसायियों के घर पहुंची. निजी व्यवसायी आवेश मेमन के घर के पीछे मशीन लगाकर सुनियोजित तरीके से सॉफ्टड्रिंक का निर्माण किया जा रहा था. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में लोकल नामों की सॉफ्टड्रिंक की खेप बरामद हुई है.

Administration raid on complaint of manufacture of adulterated cold drink In keshkal of kondagaon
प्रशासन की छापेमारी

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव ने बताया कि दोनों ही जगहों पर सॉफ्ट ड्रिंक बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली खाद्य वस्तुएं मानकों के अनुरूप पाई गई. लेकिन इन वस्तुओं को कितनी मात्रा में मिश्रित किया जाता है इसकी जांच के लिए सैंपल लिए गए है.

Administration raid on complaint of manufacture of adulterated cold drink In keshkal of kondagaon
जांच के लिए ले रहे सैंपल

कोंडागांव: 25 लीटर अवैध गुड़ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जांच के लिए भेजे गए सैंपल

केशकाल एसडीएम दीनदयाल मंडावी ने बताया कि हसॉफ्टड्रिंक व पेप्सी बनाने वाले दो निजी व्यवसायी मानक खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं कर रहे थे. इसके साथ ही बाल श्रमिकों से भी काम करवाया जा रहा था. जिसके आधार पर कार्रवाई हुई. मौके से 24 पेटी कोल्ड ड्रिंक बरामद हुआ है. जिसका सैम्पल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिया है. काम बंद होने के कारण मौके से कोई बाल श्रमिक नहीं मिला. हालांकि उन्हें समस्त निर्देशों का पालन करने को कहा गया है. वहीं दूसरी दुकान से किसी प्रकार के उत्पाद नहीं मिले हैं लेकिन जिन सामग्रियों से उत्पाद बनाया जाता है उन सामग्रियों का सैम्पल लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 26, 2021, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.