ETV Bharat / state

कोंडागांव : 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह, चलाए जाएंगे कई अभियान

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:40 PM IST

31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें कई अभियान चलाए जाएंगे.

31st road safety week organised in kondagaon
31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कोंडागांव

कोंडागांव : जिले में पुलिस अधीक्षक ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की. इस दौरान ITBP और CRPF के कमांडेंट भी मौजूद रहे. 11 से 17 जनवरी तक चलाए जाने वाले इस अभियान में कई आयोजन किए जाएंगे.

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कोंडागांव

31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान होने वाले आयोजन
⦁ रक्षक रथ को हरी झंडी, NSS/NCC के छात्रों को यातायात मित्र बनाना, हेलमेट रैली, टोल प्लाजा मसोरा में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण होगा.
⦁ बाजार में प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरुकता अभियान चलाया जाएगा.
⦁ यातायात रैली, ग्राम पंचायत में यातायात जागरुकता संबंधी चौपाल लगाई जाएगी.
⦁ यातायात जागरुकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूलों में यातायात नियम की जानकारी दी जाएगी.
⦁ ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी और लाइसेंस बनाने हेतु आवेदन करवाया जाएगा.
⦁ ट्रैफिक जागरुकता संबंधी ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय पूछे जाने वाले सवालों के संबंधी प्रतियोगिता होगी.
⦁ सड़क सुरक्षा सप्ताह के आखिरी दिन गुड सेमेरिटन, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और ईनाम वितरित किए जाएंगे.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'पिछले साल चलाए गए यातायात सुरक्षा और जनजागरण अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आई है और आगे इसे शून्य पर लाने लगातार प्रयास किया जाएगा'.

Intro:31 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज पुलिस अधीक्षक कोंडागांव द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को फूल माला व दीप प्रज्वलित करते हुए की गई,
इस दौरान आइटीबीपी व सीआरपीएफ के कमांडेंट भी उपस्थित रहे।
Body:जिला कोंडागांव में 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 दिनांक 11 जनवरी 2020 से 17 जनवरी 2020 तक मनाया जाएगा जिसमें

(1) चौपाटी में कार्यक्रम का उद्घाटन, रक्षक रथ को हरी झंडी, NSS /NCC के छात्रों को यातायात मित्र बनाना, हेलमेट रैली, टोल प्लाजा मसोरा में स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण
(2) बाजार में प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान
(3) यातायात रैली, ग्राम पंचायत में यातायात जागरूकता संबंधी चौपाल
(4) यातायात जागरूकता संबंधी नुक्कड़ नाटक का आयोजन, स्कूलों में यातायात नियम की जानकारी दी जाएगी।
(5) ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की जानकारी एवं लाइसेंस बनाने हेतु आवेदन ।
(6) ट्रेफिक जागरूकता संबंधी ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन, ड्राइविंग लाइसेंस बनाते समय पूछे जाने वाले सवालों के संबंधी प्रतियोगिता
व अंतिम दिन समापन समारोह, गुड सेमेरिटन, प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और इनाम वितरण का कार्यक्रम सिलसिलेवार किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पिछले वर्ष चलाये गए यातायात सुरक्षा व जनजागरण अभियानों से सड़क दुर्घटनाओं व मृत्यु दर में लगभग 40 प्रतिशत की कमी आयी है और आगे इसे शून्य पर लाने लगातार प्रयास किया जाएगा।

बाइट_सुजीत कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक, कोंडागांव,Conclusion:राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम यातायात पुलिस, परिवहन ,स्वास्थ्य ,सूचना प्रकाशन ,शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग के सामंजस्य से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र व छात्राओं को भी पुलिस मित्र बनाकर यातायात जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
Last Updated : Jan 11, 2020, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.