ETV Bharat / state

Murder In Love Triangle In Khairagarh: खैरागढ़ छुईखदान गंडई में लव ट्रायंगल का मामला, बड़ी बहन ने की थी छोटी बहन की हत्या, गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 11:18 PM IST

Murder In Love Triangle In Khairagarh खैरागढ़ छुईखदान गंडई में बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या कर दी. मामला लव ट्रायंगल का है. मामले में खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया.

Khairagarh Police Station
खैरागढ़ थाना

अंकिता शर्मा एसपी

खैरागढ़ छुईखदान गंडई: नव गठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरगढ़ पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे के अंदर सुलझा ली है. जिले के कुशियारी गांव में एक युवती की हत्या 17 जुलाई को हुई थी. मामले में पुलिस ने मृतका की बड़ी बहन के गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरगढ़ थाना क्षेत्र का है. खैरागढ़ थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव में 17 जुलाई को एक युवकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. हत्या के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलाझा ली. हत्या की घटना को अंजाम देने वाली कोई और नहीं बल्कि मृतका की बड़ी बहन थी.

Girl Murder In Baloda Bazar: युवती की हत्या कर लाश श्मशान में फेंका, कुत्तों ने खाया शव का हाथ
BJP Leader Dead Body Found: मुंगेली में भाजपा नेता की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
Man Kills Wife In Korba: कोरबा में पति ने की पत्नी की हत्या, खुद भी फांसी लगाई

लव ट्रायंगल का मामला: ये मामला लव ट्रायंगल का है. मृतका और उसकी बड़ी बहन दोनों एक ही युवक से प्यार करती थी. बड़ी बहन को जब ये पता तब उसके मन में छोटी बहन के लिए ईर्ष्या हो गई. हत्या वाले दिन उसने नहाने वाले पानी को लेकर अपनी छोटी बहन से विवाद किया. विवाद इतना बढ़ा कि बड़ी बहन ने कुल्हाड़ी से अपनी छोटी बहन के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया. कुल्हाड़ी के वार से छोटी बहन की मौत हो गई.

आरोपी बड़ी बहन गिरफ्तार: घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने इस मामले को 24 घंटे के अदर ही सुलझा दिया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी बड़ी बहन को गिरफ्तार कर लिया है.फिलहाल खैरागढ़ थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.