ETV Bharat / state

VIDEO: हादसे का यह वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:22 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 1:09 PM IST

बीच रोड पर अचानक कार के टर्न लेने के कारण हादसा हो गया. कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

Road accident in Kanker
कांकेर में सड़क हादसा

कांकेर: शहर में शुक्रवार शाम को कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चालक पर आरोप है कि, उसने लापरवाही ले बीच रोड पर अचानक कार को टर्न किया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. हादसे की तस्वीर पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना आमापारा चौक के पास की है.

कांकेर में सड़क हादसा

जानकारी के मुताबिक आमापारा चौक से बाइक सवार पुराने बस स्टैंड की ओर आ रहा था, इसी दौरान सामने से आ रही कार के ड्राइवर ने अचानक कार को बीच सड़क पर मोड़ दिया, जिसके बाद सामने से आ रही बाइक के ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और बाइक सीधे कार से टकरा गई. हादसे में बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसके सिर में चोट आई है.

पढ़ें: खबर का असर: मेकाहारा में सुधरी व्यवस्था, कोरोना मरीज ने ETV भारत को कहा- THANK YOU

फिलहाल घायल युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बता दें, कि कांकेर में पिछले कुछ दिनों से हादसों पर लगाम लग गई थी, लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. लोग घरों से निकलने लगे हैं और इसके बाद से लगातार हादसों की खबर आ रही हैं. इसके साथ ही हादसे के लिए शहर की सड़कों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है. कांकेर शहर की कुछ सड़कें इतनी सकरी हैं कि, 4 पहिया वाहन के मुड़ने पर बाइक तक के निकलने की जगह नहीं बचती है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.