ETV Bharat / state

कांकेर: मारपीट केस में महिला ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 3:31 PM IST

कांकेर में पीड़िता शारदा बाई थाने में सुनवाई नहीं होने पर सीधे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई. उसने आरोप लगाया कि चारमा पुलिस उसकी शिकायत नहीं सुन रही है.

Victim woman reaches police superintendent in kanker
चारमा पुलिस के खिलाफ शिकायत

कांकेर : माहुदा की रहने वाली शारदा बाई अपनी शिकायत लेकर सीधे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गई. उसने चारामा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ हुई मारपीट केस में चारामा पुलिस ने FIR दर्ज नहीं किया. पीड़िता ने चारामा पुलिस पर कई संगीन आरोप लगाए. पीड़िता का कहना है कि पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं होने पर वह एसपी के दर पर पहुंची है.

महिला ने एसपी से लगाई इंसाफ की गुहार

चारामा पुलिस के खिलाफ शिकायत
महिला का आरोप था कि 14 जनवरी को खेत में काम करने के दौरान गांव के 4 लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की. लोगों ने गाली गलौज करते हुए उसे खेत में धक्का दे दिया. उसे कीचड़ में गिरा दिया गया. उसके साथ लगातार बदसलूकी होती है. इस घटना में उसे गंभीर चोट भी लगी. इस घटना की शिकायत जब उसने थाने में की तब चारामा पुलिस ने कागज में हस्ताक्षर करा मामला रफा दफा कर दिया. शिकायत की कॉपी तक उसे नहीं दी. महिला ने घटना को अंजाम देने वाले लोगों के ऊपर मामला दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.