ETV Bharat / state

Kanker News: विधवा महिला को शादी के सपने दिखाकर 6 लाख रुपये की ठगी, पेपर में ठगी की खबर पढ़कर बनाया प्लान

author img

By

Published : May 9, 2023, 11:21 AM IST

Updated : May 9, 2023, 11:46 AM IST

कांकेर में एक महिला से दूसरी शादी करने के नाम पर आरोपी ने लाखों रुपये की ठगी कर ली. महिला नौकरी करती है, बावजूद इसके सिर्फ फोन पर ही बात कर उसने आरोपी पर विश्वास कर लिया और अपने लाखों रुपये गंवा दिए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया है वो जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

Kanker News
कांकेर में शादी के नाम पर ठगी

कांकेर: अब तक नौकरी लगाने, जमीन व समानों की खरीदी बिक्री के अलावा विभिन्न तरीके के ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. लेकिन कांकेर में ठगी का नया मामला सामने आया है. एक विधवा महिला से पुनर्विवाह करने के नाम ठग ने कार व 5 लाख 81 हजार रुपये की ठगी कर ली. ठग तरह तरह का झांसा देकर महिला से पैसे ऐंठते रहा. महिला को जब एहसास हुआ कि आरोपी शादी के नाम पर उसे सिर्फ सब्जबाग दिखा रहा है तो उसने कांकेर थाने में शिकायत की. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

दूसरी शादी के नाम पर ठगी: खंड शिक्षा कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड दो जागृति साहू के पति की फरवरी 2013 में मौत हो गई थी. उसका 10 साल का बेटा है. पति की मौत के बाद से वह माता पिता के साथ जवाहर वार्ड स्थित मकान में रहती है. जुलाई 2021 में साहू समाज के पुनर्विवाह मैरिज ग्रुप में बायोडाटा पोस्ट किया. लेकिन बात आगे नहीं बढ़ रही थी. इसी बीच उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आया. फोन करने वाले ने अपना नाम आदित्य कुमार बताते हुए वाट्सएप में अपना फर्जी फोटो और बायोडाटा भेजा. आरोपी ने खुद को शंकरनगर रायपुर निवासी, बीकॉम, एमए इंग्लिश शिक्षित और वर्तमान में छत्तीसगढ़ मंत्रालय रायपुर में सहायक ग्रेड दो के पद पर पदस्थ बताया.

Raipur : रायपुर में शातिर चेन स्नैचर अरेस्ट

सिर्फ फोन से बात कर ठग लिए 6 लाख: महिला और उसके परिजनों को रिश्ता अच्छा लगा. दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत शुरू हुई और बात शादी तक जा पहुंची. बातचीत के दौरान आरोपी ने महिला को अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसा लिया. इस दौरान एक दिन आरोपी ने महिला से कहा कि उसका एटीएम कार्ड काम नहीं कर रहा है. उसे तुरंत 8 हजार रुपये की जरूरत है. ये बताते हुए उसने अपने यूपीआई पर रकम ट्रांसफर करने कहा. महिला ने रकम ट्रांसफर कर दी.

इसके बाद बहनों को गिफ्ट, मेहमानों को कपड़ा देने, हादसे के बाद कोमा में पड़े ड्राइवर का इलाज कराने, कार छुड़ाने के बहानों से लगातार पैसे मांगने लगा. महिला भी पैसे भेजती रही. इस तरह महिला ने आरोपी को कुल 5.81 लाख रुपये दे दिए. इसी बीच महिला ने आरोपी को मिलने के लिए बुलाया लेकिन आरोपी कभी भी मिलने नहीं पहुंचा. हर बार कोई ना कोई बहाना बनाकर आरोपी टालता रहा. महिला को खुद के साथ ठगी का एहसास हुआ और उसने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Jashpur: नशीली कफ सिरप की तस्करी करते दो तस्कर गिरफ्तार

पेपर में पढ़कर ठगी की प्लानिंग की: कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ 419,420,471 और 66 डी आईटी एक्ट का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2 साल पहले उसने पेपर में फर्जी बायोडाटा बनाकर ठगी के एक मामले के बारे में पढ़ा था. इस खबर को पढ़कर शॉर्टकट तरीके से अमीर बनने का ख्याल आया. वॉटसएप पर आदित्य कुमार के नाम से फर्जी बायोडाटा बनाया. इंटरनेट से मॉडल की फोटो डाउनलोड की. दूसरी शादी के लिए वर की तलाश कर रही महिला को फऱ्जी बायोडाटा भेजा और लाखों रुपयों की ठगी की. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. उसका फोन भी जब्त किया गया है.

लाखों रुपये ठग कर की मौज मस्ती: आरोपी ने ठगी की गई राशि को मौज मस्ती करने, खाने पीने में खर्च करने और नई कार खरीदने में यूज करना बताया है. आरोपी ने नई कार खरीद कर कुछ दिन चलाया और उसे महासमुंद में किराए पर दे दिया है. जिसे जब्त करने पुलिस की टीम को भेजा गया है.

Last Updated : May 9, 2023, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.