ETV Bharat / state

क्यों है इस गांव के लोगों को सीएम भूपेश का इंतजार ?

author img

By

Published : May 23, 2022, 7:18 PM IST

Updated : May 23, 2022, 7:48 PM IST

कांकेर का एक गांव अब सीएम भूपेश बघेल का इंतजार कर रहा है. इस गांव के लोग पिछले कई सालों से एक समस्या से परेशान हैं.अब इनका मानना है कि सिर्फ सीएम ही उनकी मदद कर सकते (Talbeda village of Kanker district) हैं.

Why are the people of this village waiting for CM Bhupesh
क्यों है इस गांव के लोगों को सीएम भूपेश का इंतजार ?

कांकेर: शहरों की तरह सुदूर ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने छत्‍तीसगढ़ राज्य शासन की ऊर्जा नीति के अनुरूप छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन कांकेर का एक गांव अब भी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है. आलम यह है कि लगातार विद्युत विभाग और प्रशासन से फरियाद करने के बाद अब ग्रामीण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बिजली के लिए फरियाद लगाने वाले हैं. जिसके लिए अब ग्रामीण सीएम भूपेश बघेल के दौरे का इंतजार कर रहे (Talbeda village of Kanker district) हैं.

क्यों है इस गांव के लोगों को सीएम भूपेश का इंतजार

क्या है पूरा मामला : ये पूरा मामला जिले के अन्तागढ़ विकासखंड अंतर्गत सुदूर गांव तालबेड़ा का है. जहां ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं. ग्रामीण आवेदन लेकर कांकेर कलेक्टर के पास पहुंचे थे. ग्रामीणों ने कहा कि ''हमारी समस्या का समाधान नही होगा तो मुख्यमंत्री को लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराएंगे.''

क्यों परेशान हैं ग्रामीण : तालबेड़ा गांव में दो फेस का बिजली कनेक्शन है. 800 की जनसंख्या है. कई बार अधिकारियों को लो वोल्टेज की समस्या से अवगत कराया है लेकिन हालात जस-के तस हैं. अब कलेक्टर के पास आवेदन लेकर आए हैं. समस्या का निराकरण नही हुआ तो मुख्यमंत्री से फरियाद करेंगे. लो वोल्टेज के कारण खेती-किसानी में लगे मोटर पम्प नहीं चल पाते हैं. जिससे फसल सूखने की कगार पर है. यही नही जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में पानी पहुंचने के उद्देश्य से जो पानी टंकी निर्माण कर पाइप बिछाए गए हैं लो वोल्टेज की समस्या के कारण एक बूंद पानी नहीं आता. लो वोल्टेज के कारण पानी की भी बहुत समस्या होती (Loss due to no electricity in Talbeda) है.

क्या है ग्रामीणों की मांग : अब ग्रामीण लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाना चाहते हैं.इसलिए सीएम भूपेश के दौरे का इंतजार कर रहे हैं. ग्रामीणों को आशा है कि सीएम भूपेश उनकी तकलीफ को जरुर सुनेंगे. गांव में यदि तीन फेस बिजली का कनेक्शन आ जाए तो इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है. लिहाजा अब ग्रामीणों ने अपनी फरियाद सीएम भूपेश से करने का मन बना लिया है.

Last Updated : May 23, 2022, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.