ETV Bharat / state

कांकेर: रोड और अस्पताल के लिए 100 से ज्यादा गांव के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:07 PM IST

कांकेर के रावघाट परियोजना और जल, जंगल, जमीन को बचाने के लिए 102 गांव के ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

villagers-protest-in-kanker-to-save-water-forest-and-land
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

कांकेर : जल, जंगल, जमीन और रावघाट परियोजना रेलवे लाइन क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं जैसी कई मांगों को लेकर कोलर परगना के लगभग 102 गांव के हजारों ग्रामीणों ने रैली निकालते हुए राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीण विकास के लिए कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे.

निर्माण कार्य के नाम पर पेड़ों की कटाई और बीएसएफ कैम्प के विरोध में अन्तागढ़ ब्लॉक के सैकड़ों गांव के ग्रामीणों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने देवी स्थलों का संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ और पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग भी की. इस प्रदर्शन में क्षेत्र के हजारों ग्रामीण शामिल हुए. परगना कोलर से एक बजे अन्तागढ़ के मद्रासी पारा से रैली निकाली गई. रैली मुख्य मार्ग से होते हुए SDM कार्यालय पहुंची, जहां राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा गया.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें- कांकेर: रावघाट क्षेत्र के ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, ये हैं प्रमुख मांग

ग्रामीणों की मांग-

  • देवी, देवता स्थलों को बदला न जाए और उन्हें सुरक्षित रखा जाए.
  • पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों की कटाई से पहले उनके बदले फिर से वृक्ष लगाने की पहल की जाए.
  • नदी, नालों को दूषित न किया जाए.
  • आउटसोर्सिंग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाए.
  • प्रभावित क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा विस्तार के लिए सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की व्यवस्था की जाए.
  • शिक्षा के लिए प्रभावित गांवों में विद्यालय का निर्माण हो.
  • आईटीआई जैसे संस्थानों में इस क्षेत्र के लोगों की भर्ती सुनिश्चित की जाए.
  • माइनिंग क्षेत्र से बाईपास रोड और अंतागढ़ से नारायणपुर तक मेन रोड का चौड़ीकरण किया जाए.
  • रेलवे लाइन के कारण प्रभावित किसानों को जमीन का मुआवजा और नौकरी तत्काल मिले.
  • माइनिंग क्षेत्र में ही टाउनशिप खोली जाए.
  • माइनिंग क्षेत्र में काम के दौरान दुर्घटना होने पर स्थानीय मजदूरों को इलाज और मुआवजे का प्रावधान किया जाए.

क्षेत्र के ग्रामीणों ने SDM कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की. रावघाट परियोजना के तहत प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने भिलाई स्टील प्लांट के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में अब तक किसी भी ग्रामीण को परियोजना का लाभ नहीं मिल रहा है. बीएसपी पहले भी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर महीने शिविर का आयोजन करती थी, लेकिन आज ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.