कांकेर के चारामा में हाथी को उकसाने का वीडियो, खतरे में डाल रहे ग्रामीण अपनी जान

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 2:24 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 6:37 PM IST

Kanker Charama latest news

कांकेर के चारामा में दंतैल हाथी के साथ खिलवाड़ करने का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक हाथी गांव में घुस आया है. जिसके पास कुछ ग्रामीण जाकर अपनी तरफ बुलाते हैं. इस वीडियो में गुस्सैल हाथी ग्रामीणों का पीछा करता है. लेकिन ग्रामीण हाथी की पहुंच से दूर चले जाते हैं. Kanker Charama latest news

कांकेर : जिले के चारामा वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे दंतैल हाथी के साथ ग्रामीणों के खिलवाड़ करने का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद वन विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. चारामा क्षेत्र के कसावाही गांव के नजदीक दो दिनों से दंतैल हाथी विचरण कर रहा है. जिसने कई ग्रामीणों के फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी को खदेड़ने के प्रयास में ग्रामीण उसके काफी नजदीक तक पहुंच रहे (video of Villagers provoke elephant in Kanker) हैं.

कांकेर के चारामा में हाथी को उकसाने का वीडियो

चारामा में हाथी को उकसाने का वीडियो : इस बीच हाथी का एक ग्रामीण को दौड़ाने का वीडियो भी सामने आया (elephant in Kanker Charama ) है. जैसे ही ग्रामीण हाथी के नजदीक पहुंचता है. हाथी उसके पीछे दौड़ने लगता है. खुशकिस्मती रही की ग्रामीण हाथी की चपेट में नहीं आया. पूरे मामले में वन विभाग की भी लापरवाही देखने को मिल रही है.

वन विभाग की घोर लापरवाही : इस पूरे मामले में वनविभाग की अनदेखी सामने आ रही है. वनविभाग को पता है कि इलाके में एक दंतैल हाथी घूम रहा है. इसके बावजूद भी सिर्फ एक बीट गार्ड को हाथी के लोकेशन और ग्रामीणों को उससे दूर रखने का काम सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें -कांकेर के बाद अब धमतरी में दिखा चंदा हाथी दल

हाथियों ने किसानों की बढ़ाई मुसीबत : बारिश के मौसम का किसानों को बेसब्री से इंतजार होता है.क्योंकि बारिश के मौसम में ही किसान अगले सीजन के लिए खेत से फसल पैदा करता है.लेकिन इस बार चारामा के किसान हाथी समस्या से जूझ रहे हैं.हाथियों के डर के कारण कई किसानों ने खेतों में बुआई भी नहीं की है.अब किसान एक तरफ हाथी तो दूसरी तरफ खेती किसानी में पिछड़ने के कारण परेशान हैं.(Kanker Charama latest news)

Last Updated :Sep 13, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.