ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर के स्कूल से भागी तीन छात्राएं, दो को पुलिस ने झांसी से किया बरामद

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 16, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 2:12 PM IST

Three School Girls Ran Away From Hostel कांकेर के भानुप्रतापपुर में एक स्कूल से तीन लड़कियां भाग गई थी.जिनमें से दो को पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं एक की तलाश जारी है. Girls Ran Away From Hostel Recovered From Jhansi

Three School Girls Ran Away From Hostel
भानुप्रतापपुर से भागी तीन स्कूली छात्राएं

कांकेर : भानुप्रतापपुर के निजी स्कूल के हॉस्टल से लापता हुई तीन छात्राओं में से दो को पुलिस ने बरामद किया है. तीन छात्राओं के लापता होने की जानकारी सामने आई थी. स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी .तीनों ही छात्राएं पखांजूर और मानपुर क्षेत्र से पढ़ाई करने के लिए भानुप्रतापपुर आईं थी. जहां तीनों निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी.लेकिन स्कूल के बाद अचानक तीनों छात्राएं बिना किसी को सूचना दिए कहीं चली गई थी. जिसमें से दो छात्राओं को पुलिस ने झांसी से बरामद किया है.वहीं एक छात्रा अब भी लापता है.

तीन में से दो छात्राएं बरामद : कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने के मुताबिक शुक्रवार शाम को पुलिस के पास रिपोर्ट आई थी. तीन बालिकाएं भानुप्रतापपुर सेंट जोसेफ स्कूल से बिना बताए भाग गई हैं. इसके संबंध में तत्काल अपराध कायम किया गया. इसके संबंध में जांच पड़ताल किया गया.

''विशेष टीमों का गठन किया गया. जिसके बाद महज 24 घंटे के अंदर दो बच्चियों को झांसी से बरामद किया गया है.वहीं तीसरी बच्ची की तलाश जारी है उसे भी तत्काल बरामद कर लिया जाएगा.''- दिव्यांग पटेल,एसपी

परिजनों को भी नहीं थी जानकारी : स्कूल के प्राचार्य के मुताबिक इसकी जानकारी रात साढ़े 10 बजे मिली. जब स्कूल में अटेंडेंस मिसिंग था.इसके बाद पैरेंट्स से जानकारी ली गई.लेकिन उन्हें भी बच्चियों के बारे में जानकारी नहीं थी. इसके बाद पैरेंट्स स्कूल आए और रिश्तेदारों समेत बच्चियों के दूसरे साथियों के पास कॉन्टैक्ट लिया.लेकिन कोई जानकारी सामने नहीं आई.हॉस्टल के कमरे से दो फोन भी बरामद हुए थे जो लॉक होने के कारण नहीं खुले.इसके बाद बच्चियों के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी गई.

बीजापुर में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति ने अपने साथी के साथ की थी पत्नी की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा
भिलाई में जमीन खरीदने से पहले सावधान ! कहीं आप भी तो इंवेस्टमेंट की नहीं सोच रहे
रायपुर में कट्टा और कारतूस से कौन बनने वाला था शिकार, पुलिस ने वारदात से पहले रंगे हाथों दबोचा
Last Updated : Dec 16, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.