ETV Bharat / state

VIDEO: रिहायशी इलाके में घूम रहे हैं भालू, वन विभाग बेखबर

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 10:08 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 6:53 AM IST

रविवार को एक बार फिर रिहायशी इलाके में जंगली जानवर घूमते देखे गए हैं. जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने से लोगों में दहशत है.

Three bears seen in the street of kanker
गली में घूमते भालू

कांकेर: शहर के पुराने बस स्टैंड इलाके में रविवार को भालू घूमते नजर आए. वहीं जिले के नरहरपुर में तेंदुए भी सड़क किनारे घूमते देखे गए. इन दिनों रिहायशी इलाकों में आए दिन ऐसे जंगली जानवर घुमते दिखाई दे रहे हैं. जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवरों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं.

गली में घूमते जंगली जानवर

इन दिनों जंगली जानवर खाने की तलाश में रिहायशी इलाकों में घूमते देखे जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले जिले के भानुप्रतापुर वन परिक्षेत्र में 40 हाथियों का दल भी रिहायशी इलाके में घुस आया था. इन हाथियों के दल की निगरानी के लिए वन विभाग के पसीने छूट गए थे. साथ ही हाथियों के दल ने किसानों की कई हेक्टेयर फसल भी बर्बाद कर दी थी.

Three bears seen in the street of kanker
गली में घूमता भालू

पहले भी देखे गए हैं घूमते

रविवार को कांकेर जिले के पुराने बस स्टैंड इलाके में 3 भालू घूमते हुए नजर आए. सोशल मीडिया में ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इन भालुओं के रिहायशी इलाकों में घुसने से क्षेत्र के लोग दहशता में हैं. इससे पहले भी जंगली जानवरों की मौजूदगी शहर में देखी गई है. पहले भी कांकेर जिले के पीडब्ल्यूडी (PWD) कार्यालय में भालू घुस गया था. जिसे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद पकड़कर जंगल में छोड़ा था.

Three bears seen in the street of kanker
मुख्य मार्ग में तेंदुआ

बीती रात देखा गया था तेंदुआ

इसके अलावा जिले के नरहरपुर पहुंच मार्ग में भी शनिवार की बीती रात को मुख्य सड़क पर तेंदुए को घूमते देखा गया था. इन सब के बीच आश्चर्य की बात तो ये है कि वन विभाग को अबतक जानवरों के ऐसे घूमने की जानकारी तक नहीं मिली है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.