ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस की वादाखिलाफी से जनता त्रस्त

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 12:15 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 12:44 PM IST

press-conference-of-former-minister-kedar-kashyap-in-kanker-district-bjp-office
केदार कश्यप की पीसी

कांकेर जिला भाजपा कार्यालय में पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में जो वादे किए, उसे ढाई साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई हैं.

कांकेर: शनिवार को कांकेर जिला भाजपा कार्यालय (Kanker District BJP Office) में भाजपाइयों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार के ढाई साल होने पर विफलता बताया. पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. कांग्रेस सरकार ने तो अपने घोषणा पत्र के वादे पूरे किये और ना ही आगे पूरे करने की नीयत दिख रही है. इन ढाई सालों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपलब्धि सिवाय केन्द्र सरकार को कोसने के कुछ भी नहीं है. राज्य में ना तो विकास के कार्य हो रहे हैं और ना ही जनकल्याणकारी कार्य चल रहे हैं. राज्य की जनता सिर्फ ढाई सालों में ही कांग्रेस सरकार से त्रस्त हो गई है.

कश्यप ने सरकार की नाकामी को गिनाते हुए आगे कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार का आधा कार्यकाल खत्म हुआ और साथ ही सरकार की उल्टी गिनती भी. सरकार के ढाई साल का ये कालखंड जनता से किये वादे को तोड़ने, धोखाधड़ी, विश्वासघात, अराजकता, भय, भ्रष्टाचार और भूख के काले अध्याय के रूप में जाना जायेगा. पवित्र गंगा जल हाथ में लेकर वादे निभाने की कसम खाने वाले कांग्रेसियों ने जनता से किया कोई वादा अब तक नहीं निभाया.

'किया था शराबबंदी का वादा, घर-घर दे रहे डिलीवरी'

कश्यप ने कहा कि शराबबंदी का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार ने शराब की होम डिलीवरी (home delivery of liquor) चालू कर दी. इनके विधायक सार्वजनिक रूप से कहते है कि राज्य की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने सरकार शराब बेच रही है. विपक्ष में रहते जनता से शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार घर-घर शराब पहुंचा कर दे रही है. शराब का दुष्परिणाम यह हुआ कि अभी हाल ही में महासमुद में घर के मुखिया के शराबखोरी की लत से परेशान होकर एक महिला ने अपने पांच बच्चों सहित ट्रेन से कटकर जान दे दी.

भूपेश सरकार के ढाई साल: 'अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़'

'झीरम मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं'

कश्यप ने आरोप लगाया कि विपक्ष में रहते झीरम घाटी नरसंहार के सबूत होने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब सबूत बाहर क्यों नहीं लाती. इस सरकार में कांग्रेस के नेताओं ने मीडिया जगत के लोगों पर भी बर्बर आक्रमण किए हैं. दंतेवाड़ा विधायक भीमा मण्डावी की हत्या व सिलगेर में निर्दोष आदिवासियों पर गोली चलाने की घटना भी निंदनीय है. नक्सलियों को खत्म करने का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार में नक्सली आंतक और बढ़ा है. कश्यप ने कहा कि 10 जनपथ के अपने आकाओं के लिए करोड़ों की दूध देने वाली दुधारू गाय बनकर रहना ही इस सरकार की एकमात्र प्राथमिकता लग रही है.

छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल: 'नई शादी हो तो हनीमून के लिए समय देना पड़ता है'

'अपराधगढ़ बना छत्तीसगढ़'

कांग्रेस पार्टी के राज्य की सत्ता में आने के बाद से शांति का टापू छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ में बदल गया. राजाधानी रायपुर में दिनदहाड़े बीच बाजार एक व्यापारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी जाती है. पिछले दो साल में राज्य में 1828 हत्या, 1281 हत्या के प्रयास, 4939 दुष्कर्म की घटना, 12862 चोरी, 133 डकैती और 855 लूटपाट के मामले दर्ज किये गये हैं. कश्यप ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में पांच लोगों की संदिग्ध मौत हो गई जिसका कारण सूदखारों की प्रताड़ना थी. राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा जनजाति की नाबालिग बच्ची के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद परिवार सहित नृशंस हत्या हो जाती है.इन सब घटनाओं से सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा और ऐसा लगा कि अधिकांश मामलों में अपराधियों को सरकार का खुला सरंक्षण मिला हुआ है. इस दौरान लोकसभा सांसद मोहन मण्डावी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया भी उपस्थित रहे.

Last Updated :Jun 13, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.