ETV Bharat / state

कांकेर: नगर सैनिक की हत्या की नक्सलियों ने बैनर बांध ली जिम्मेदारी

author img

By

Published : Apr 9, 2022, 9:13 AM IST

नक्सलियों ने कांकेर कोतवाली थाना क्षेत्र से 10 किमी दूर ग्राम ईरादाह से मर्दापोटी के बीच बैनर बांध दिया. हालांकि नक्सलियों ने गुमझीर में हुए नगर सैनिक हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से बताया कि संजय कुमार कुंजाम पुलिस फोर्स में तैनात था जो अपने दोस्तों के साथ नक्सली पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए मुर्गा बाजार में आना जाना लगा रहता था.

नक्सली बैनर
नक्सली बैनर

कांकेर: जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम ईरादाह से मर्दापोटी के बीच नक्सलियों ने बीती रात सड़क किनारे बैनर बांधकर दहशत फैलाने की कोशिश की है. कुछ दिन पहले गुमझीर के वार्षिक मेले के दौरान मुर्गा बाजार में नगर सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसकी जिम्मेदारी कुएमारी एरिया कमेटी ने ली है.

यह भी पढ़ें: कोरिया में महुआ बीनने को लेकर विवाद, 6 लोग गिरफ्तार

जानें पूरी घटना: 21 मार्च को आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम गुमझीर का वार्षिक मेला था, जहां व्यासकोंगेरा निवासी नगर सैनिक संजय कुमार कुंजाम अपने साथियों के साथ मुर्गा बाजार में दाव लगाने के लिए गया था. इस दौरान शाम करीब 5 बजे अज्ञात लोगों ने उसकी कनपटी पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के बाद नक्सली नारा लगाते आरोपी जंगल की ओर भाग गए थे. शव को बरामद करने कोतवाली पुलिस रात में पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई. इस घटना में एक ग्रामीण को भी गोली का छर्रा लगने से घायल हो गया था.

वहीं पुलिस को संदेह था कि नगर सैनिक की हत्या नक्सलियों ने नहीं बल्कि आपसी रंजिश के चलते पुलिस लगातार जांच कर रही थी. लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल रहा था. घटना के 15 दिन बाद एरिया कमेटी ने कोतवाली थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात आरोपियों ने की है. ईरादाह से मरदापोटी के बीच में बैनर गतिविधियां बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.