ETV Bharat / state

कांकेर: नक्सलियों ने लगाए बैनर-पोस्टर, वर्षगांठ मनाने का किया आह्वान

author img

By

Published : Sep 6, 2019, 2:58 PM IST

कोयलीबेड़ा थाना इलाके के मेढ़की नदी किनारे नक्सलियों में भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगाया है. नक्सलियों ने पीपल्स वार ग्रुप(पीडब्लूजी) और माविस्ट कम्युनिस्ट सेंटर(एमसीसी) के विलय का 15वां वर्षगांठ मनाए जाने का ऐलान किया है.

नक्सल बैनर

कांकेर: जिले के कोयलीबेड़ा थाने में नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर पोस्टर लगाया है. नक्सलियों ने इस बार बैनर पोस्टर के जरिए 21 सितंबर से 8 नवंबर तक कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के विलय का 15 साल पूरा होने पर वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है.

नक्सल पर्चा
नक्सल पर्चा

कोयलीबेड़ा थाना इलाके में मेढ़की नदी किनारे नक्सलियों में भारी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाया है. नक्सलियों ने पीपल्स वार ग्रुप (पीडब्लूजी) और माविस्ट कम्युनिस्ट सेंटर (एमसीसी) के विलय का 15वां वर्षगांठ मनाए जाने का एलान किया है. नक्सलियो के इस आह्वान के बाद आने वाले दो महीने पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन सकती है.

नक्सलियों  ने लगाए  बैनर
नक्सलियों ने लगाए बैनर
बता दें कि 21 सितंबर साल 2004 को पीडब्ल्यूजी और एमसीसी के औपचारिक विलय की घोषणा की गई थी और उसी के साथ एक नए संगठन - कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) - का गठन किया गया था.
नक्सल बैनर
नक्सल बैनर
Intro:कांकेर- जिले में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाकर 21 सितंबर से 8 नवंबर तक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के विलय का 15 साल पूर्ण होने पर वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया है।Body:कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना इलाके के मेढ़की नदी किनारे माओवादियों ने भारी संख्या में बैनर पोस्टर लगाया है। माओवादी ने पीपल्स वार ग्रुप(पीडब्लूजी) और माविस्ट कम्युनिस्ट सेंटर(एमसीसी) के विलय के 15 वां वर्षगाँठ मनाए जाने का एलान किया है ।
बता दें कि 21 सितम्बर वर्ष 2004 को पीडब्लूजी और एमसीसी के औपचारिक विलय की घोषणा की गई थी और उसी के साथ एक नए संगठन - भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) - का गठन किया गया था। Conclusion:नक्सलियो के द्वारा नक्सलबाड़ी से शुरू हुए नक्सलवाद के 50 साल पूरे होने पर वर्षगाँठ मनाने का आव्हान किया है । नक्सलियो के इस आव्हान के बाद आने वाले दो महीने पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन सकती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.