ETV Bharat / state

Narharpur Kanker Road Blocked: कांकेर में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 1:51 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 2:09 PM IST

कांकेर में स्वास्थ्य केंद्र को दूसरे जगह शिफ्ट करने से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम (Chakka jam on shifting health center kanker )कर दिया. कांकेर नरहरपुर रोड जाम (Narharpur Kanker Road Blocked ) कर ग्रामीण BMO को हटाने की मांग कर रहे हैं.

road jaam in kanker
कांकेर में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुबह से ही ग्रामीणों ने नरहरपुर कांकेर मार्ग में जाम (Narharpur Kanker Road Blocked) लगा दिया है. सैकड़ों ग्रामीण जमा होकर सड़क पर ही टेंट लगाकर बैठ गए हैं. सालों से संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को शिफ्ट करने पर ग्रामीण नाराज हैं. ग्रामीण CHC सेंटर और BMO कार्यालय को अमोड़ा में दोबारा स्थापित करने की मांग कर रहे हैं. वे BMO को हटाने की मांग भी कर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि नरहरपुर ब्लॉक अन्तर्गत अमोड़ा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना साल 1959 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में हुई थी. शासन के निर्देश के मुताबिक इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिला और तब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में अस्तित्व में आया था. लेकिन बीते सालों में इसे बिना किसी कारण के 12 किमी दूर नरहरपुर CHC में शिफ्ट कर दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि इसके विरोध में उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को बताया भी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

कांकेर में स्टेट हाइवे जाम, जानिए क्यों

ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूसरे जगह स्थापित करने से 15 ग्राम पंचायत के 22 गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गर्भवती माताओं को अधिक दूरी तय कर अस्पताल जाना पड़ता है.

सुबह से नरहरपुर-कांकेर सड़क जाम है. ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के BMO प्रशांत सिंह ठाकुर को हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं. मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन मौजूद है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.