ETV Bharat / state

धर्मांतरण करने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई: मोहन मंडावी

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 6:36 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 10:11 PM IST

नगरी इलाके के सांकरा गांव में रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कांकेर के सासंद मोहन मंडावी शामिल हुए.

Mohan Mandavi statement on the issue of conversion in kanker
धर्मांतरण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

कांकेर: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी का धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 'लालच देकर धर्मांतरण करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. ये बातें सांसद मोहन मंडावी ने रामचरितमानस मंच पर कही है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 'किसी धर्म को छोटा बड़ा दिखाकर दूसरे धर्म को तोड़ना गलत है'.

धर्मांतरण करने वालों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई

दरअसल, नगरी इलाके के सांकरा गांव में हर साल ऐतिहासिक रामचरित मानस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जहां प्रदेश के कोने-कोने से रामायण मंडली हिस्सा लेते हैं. यहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांकेर के सांसद मोहन मंडावी शामिल हुए. इस दौरान मंच से उन्होंने रामचरित मानस का गुणगान भी किया.

राम चरित्र मानस के प्रखर वक्ता हैं मोहन मंडावी

साथ ही उन्होंने कहा कि 'इसी मानस से उनके परिवार को राजनीति में सेवा करने का मौका मिला है'. बता दें कि सांसद मोहन मंडावी राम चरित्र मानस के प्रखर वक्ता माने जाते हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ के लगभग 2000 मंडलियों को जोड़ने का काम भी किया है.

Last Updated : Feb 26, 2020, 10:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.