ETV Bharat / state

कांकेर : विक्षिप्त युवक को बंधक बनाकर रातभर पीटते रहे ग्रामीण, पुलिस ने बचाई जान

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 2:25 PM IST

कांकेर के करिहा गांव में मानसिक रुप से बीमार युवक को बच्चा चोर समझ ग्रामीण रातभर पिटाई करते रहे. पीड़ित का पिता आरोपियों से बेटे को छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन वो युवक को पीटते रहे.

कांकेर में युवक के साथ मॉब्लिंचिंग

कांकेरः चारामा ब्लॉक के करिहा गांव में बच्चा चोर 23 साल के युवक की रातभर पिटाई की. पीड़ित युवक के परिजन उसे मानसिक दिव्यांग बता रहे हैं.

युवक के पिता को जानकारी मिलते ही वहां पहुंच गए, उन्होंने ग्रामीणों से बेटे को न पीटने की गुहार लगाई, लेकिन गुस्साएं ग्रामीणों ने पिता की बात को अनसुना कर दिया.

पीड़ित के पिता का आरोप
पीड़ित के पिता का आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके बेटे को कमरे में बंद कर पहले तो उसके कपड़े उतारे और फिर रातभर उसकी पिटाई करते रहे. सुबह खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पीड़ित को बंधकों के चंगुल से आजाद कराते हुए उसकी जान बचाई. घटना के बाद पीड़ित का परिवार दहशत में है.

बच्चा चोर समझ किया पिटाई
पीड़ित के पिता का कहना है कि 'एक्सीडेंट के दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से उनके बेटे मानसिक हालत बिगड़ गई थी, जिसका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि 'युवक को दवाई खिलाई गई है. जिसके बाद युवक घर से अचानक बाइक लेकर निकल गया था और घुमते हुए रात 10 बजे ग्राम करिहा पहुंचा था. जहां कुछ ग्रामीणों ने उसे पुछताछ किया और ठीक-ठीक जवाब नहीं देने पर उसे बच्चा चोर समझकर पिटाई करना शुरू कर दिया'.

पढ़ेंः-VIDEO: पूर्व भाजपा विधायक पर सवार हुई देवी, कलश विसर्जन के दौरान जमकर झूमे

पीड़ित के पिता का कहना है कि 'पहले वह अपने बेटे का इलाज कराएंगे. इसके बाद FIR कराएंगे.

Intro:कांकेर- जिले के चारामा ब्लॉक के ग्राम करिहा में एक मानसिक रोगी 23 साल के युवक पिटाई का मामला सामने आया है....जिसे बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने रात भर उसकी पिटाई की है...Body:पिता को जानकारी लगते ही पहुंचे पिता ने अपने बेटे को ना मारने की गुहार लगाने लगा.... लेकिन गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने एक न सुनी और युवक के कपड़े उतार कर कमरे में बंद कर ग्रामीण रात भर उसकी पिटाई करते रहे.....सुबह पुलिस के पहुंचते ही युवक की जान बची..... इस घटना से युवक का परिवार भी दहशत में है.... उसके पिता का कहना है कि युवक मनीष शर्मा को एक्सीडेंट में सर पर चोट लगने के कारण उनके बेटे की ये स्थिति बनी हुई है...जिसका इलाज चल रहा है.... परिवार के लोगों ने उसे दवाई दी थी....इसके बाद वह अचानक घर से बाइक लेकर निकल गया....और रात्रि 10 बजे ग्राम करिहा पहुंचा.... जहां घूमते हुए कुछ लोगों ने पकड़कर पूछताछ की तो वह ठीक से जवाब नहीं देने पर बच्चा चोर समझ कर लोगो ने पिटाई कर दी....Conclusion:पिता का कहना है कि पहले वह अपने बेटे का उपचार करवाएगे..... फिर मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे...
बाइट- भरत शर्मा पीड़ित के पिता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.