ETV Bharat / state

IED Recovered In Kanker: कांकेर में बड़ी नक्सली साजिश, सर्चिंग में मिला इतने किलो का IED

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 26, 2023, 2:43 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:11 PM IST

IED Recovered In Kanker
कांकेर में आईईडी

IED Recovered In Kanker कांकेर के नक्सल इलाके गुमड़ीडीही और बड़गांव में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाया था, जिसे ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को बताया.

कांकेर में आईईडी डिफ्यूज

कांकेर: कांकेर में एक बार फिर जवानों को नक्सल मोर्च पर बड़ी सफलता मिली है. इस बार जवानों की मदद ग्रामीणों ने भी की. गुमड़ीडीही और बड़गांव रोड से गुजर रहे लोगों ने एक टिफिन देखा. ग्रामीणों को इसमें नक्सली साजिश नजर आई. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. दलबल के साथ दुर्गुकोंदल पुलिस और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंची.

कांकेर में स्थापना सप्ताह के दौरान नक्सलियों की साजिश: नक्सली हर साल 21 सितंबर से 28 सितंबर के बीच स्थापना सप्ताह मनाते हैं. अभी स्थापना सप्ताह जारी है. इस बीच नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल के जवान हाई अलर्ट पर है और लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं. दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडे गांव के स्टेट हाइवे 25 में एक डिब्बा दिखने की सूचना मिली. मौके पर दुर्गुकोंदल पुलिस पहुंची और डिब्बे की जांच की तो पता चला कि उसमें नक्सलियों ने IED रखा हुआ है. 3 किलो का IED टिफिन में रखा हुआ था. पखांजूर की बीडीएस टीम को बुलाया गया और आईईडी को वहीं डिफ्यूज किया गया है.

ग्रामीणों की सूचना पर दुर्गुकोंदल पुलिस पहुंची. सर्चिंग के दौरान 3 किलो का आईईडी मिला.बीडीएस की टीम ने IED को रिफ्यूज कर दिया है.आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग की जा रही है. - एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला

IED blast in Sukma: सुकमा दंतेवाड़ा बॉर्डर पर IED की चपेट में आया जवान
IED Recovered In Balrampur: बलरामपुर में बड़ी नक्सली साजिश फेल, ऐसे डिकोड हुई नक्सलियों की खौफनाक प्लानिंग
Naxalite Conspiracy Failed In Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश फेल, चार किलो के दो IED बरामद

कांकेर में 3 साल में आईईडी मिलने की घटनाएं: उत्तर बस्तर कांकेर जिले की बात करे तो पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 3 साल में सुरक्षा बलों ने 146 IED बरामद किया है. साल 2020 में सबसे ज्या 88 IED बरामद किया गया था. साल 2021 में यह संख्या घटकर 30 पहुंच गई. साल 2022 में सिर्फ 9 आईईडी बरामद कर जवानों ने नष्ट किया. 3 साल में IED की चपेट में आने से 12 से ज्यादा जवान जख्मी हुए. एक ग्रामीण की जान गई. सबसे ज्यादा IED कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ ब्लॉक के जंगल और सड़क किनारे से बरामद किया गया है. कहीं टिफिन बम तो कहीं पाइप बम जवानों ने बरामद किया है.

Last Updated :Sep 26, 2023, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.