पखांजूर: पंजीकृत किसान के नाम पर धान खपाने की कोशिश विफल, खाद्य विभाग ने जब्त किया 80 बोरा धान

author img

By

Published : Dec 3, 2020, 1:23 AM IST

Updated : Dec 3, 2020, 10:00 AM IST

Food department seized paddy

पखांजूर में पंजीकृत किसान के पट्टे पर एक अन्य व्यक्ति धान बेचने की कोशिश कर रहा था. जिसके बाद खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 80 बोरा धान जब्त किया. धान बेचने वाले और जिसके पट्टे पर धान बेचा जा रहा था, दोनों किसानों के पंजीकृत रकबे में धान बेचने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

कांकेर: पखांजूर इलाके के धान खरीदी केंद्र गोंडाहूर में पंजीकृत किसान के पट्टे पर एक अन्य व्यक्ति धान बेचने की कोशिश कर रहा था. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उस पर कार्रवाई की है. दरअसल विभाग को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति पंजीकृत किसान के पंजीयन के आधार पर खुद का धान बेच रहा है. विभाग ने मामले की जांच की और आरोप सही पाया गया. जिसके बाद दो ट्रॉली ट्रैक्टर में लाए गए 80 बोरा धान को जब्त कर समिति प्रबंधक गोन्डाहूर के सुपुर्द कर दिया गया है. धान बेचने वाले और जिसके पट्टे पर धान बेचा जा रहा था, इन दोनों किसानों के पंजीकृत रकबे में धान बेचने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है.

कांकेर जिले में 51 हजार 374.80 क्विंटल धान की खरीदी

2 दिसंबर तक 125 धान उपार्जन केंद्रों में 1,462 किसानों के माध्यम से 51 हजार 374.80 क्विंटल धान खरीदी की गई है. जिसमें मोटा धान 9,840 क्विंटल, पतला धान 14,399.20 क्विंटल और सरना धान 495.60 क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है. कलेक्टर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक और विभागीय नोडल अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं.

पढ़ें: कोरबा: 2 दिनों में 2 हजार 73 क्विंटल धान की हुई समर्थन मूल्य पर खरीदी

CCTV कैमरे से निगरानी की तैयारी

पखांजूर क्षेत्र के संवेदनशील धान खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. सहकारी समिति बांदे के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र पी.व्ही 78, पी.व्ही 84, पी.व्ही 89, पी.व्ही 99, पी.व्ही 92 और बांदे में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. इसी तरह पखांजूर समिति अंतर्गत मटोली, पी.व्ही 15, पी.व्ही 26 और पी.व्ही 39 और सहकारी समिति बारदा में धान खरीदी केंद्र संगम, सहकारी समिति कापसी अंतर्गत छोटे कापसी और बड़गांव और सहकारी समिति गोण्डाहूर अंतर्गत गोण्डाहूर और पी.व्ही 16 में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इस तरह जिले के 15 धान खरीदी केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है.

Last Updated :Dec 3, 2020, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.