ETV Bharat / state

किसान पर परिवहन आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ करने का आरोप, केस दर्ज

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 6:25 PM IST

FIR on farmer for tampering of transport order in pakhanjur
ट्रक जब्त

पखांजूर से सरायपाली की ओर जा रहे तीन ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है. किसान पर परिवहन के आदेश में छेड़छाड़ कर एक की जगह तीन ट्रक पास कराने का आरोप दर्ज किया गया है.

पखांजूर/कांकेर: पखांजूर से सरायपाली की ओर जा रहे तरबूज से भरे 3 ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. किसान ने पखांजूर से एक ट्रक तरबूज सरायपाली तक ले जाने की अनुमित ली थी. इस आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ करते हुए उसे 3 कर दिया और 3 ट्रक तरबूज सरायपाली की ओर लेकर जाने लगा. इस बीच चेकिंग के दौरान पुलिस ने आदेश की कॉपी में गड़बड़ी पाई और तीनों ट्रक जब्त कर लिए.

तीन ट्रक जब्त
FIR on farmer for tampering of transport order in pakhanjur
ट्रक जब्त

किसान निवास पाल ने अनुविभागीय अधिकारी से एक ट्रक तरबूज महासमुंद के सरायपाली ले जाने की अनुमति ली थी. इसके बाद बड़गांव चेक पोस्ट पर पुलिस ने ट्रकों को रोककर आदेश की कॉपी मांगी. जांच में इस आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ पाई गई. पुलिस ने जब SDM निशा नेताम मंडावी से बात की, तो उसमें एक ही ट्रक की अनुमति की बात सामने आई. फिलहाल पुलिस ने सभी ट्रक को जब्त कर आदेश की कॉपी में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीनों ट्रक ड्राइवरों को भी हिरासत में लिया है.

Last Updated :Apr 4, 2020, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.