ETV Bharat / state

कांकेर के डांगरा गांव में तेंदुआ की दस्तक से दहशत का माहौल, वन विभाग ने कराई मुनादी

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 2:24 AM IST

fear atmosphere been created After leopard entered  village
डांगरा गांव में तेंदुआ की दस्तक

कांकेर में तेंदुआ के गांव में घुस जाने की घटना हुई है. दुर्गूकोंदल के डांगरा गांव में शनिवार को सुबह एक ग्रामीण के बाड़ी में तेंदुआ देखा गया था. जिसके बाद वन विभाग अधिकारी ने लोगों को तेंदुआ से छेड़छाड़ न करने की मुनादी कराई है. .

कांकेर: वन परिक्षेत्र दुर्गूकोंदल के डांगरा गांव में शनिवार को सुबह एक ग्रामीण के बाड़ी में तेंदुआ देखे जाने के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी थी. सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा अपनी टीम के साथ डांगरा पहुंचे थे. वन विभाग अधिकारी ने लोगों को तेंदुआ से छेड़छाड़ न करने की मुनादी कराई. उन्हें तेंदुआ के दिखते ही विभाग को सुचित करने के लिए कहा गया है. साथ ही देर शाम तक घर से बाहर रहने से बचने के लिए भी हिदायत दी गई है.

ग्रामीण बिसाहू मरकाम ने बताया कि शनिवार को सुबह बाड़ी में तेंदुआ दिखा था. जिसे भगाने की कोशिश किए तो वह घर में घुस गया. किसी तरह गांव के लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया. तेंदुआ बृजलाल मरकाम के बाड़ी में घुसा और तेंदू के पेड़ पर चढ़ गया. फिर लोगों की शोरगुल से पेड़ से छलांग लगाकर उतरा और बांस पेड़ पर चढ़ गया. वन विभाग के SDO पीसिंग और वन परिक्षेत्र अधिकारी देवलाल दुग्गा ने बताया कि सुबह 10 बजे ग्रामीणों से तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिली थी. जिस पर वह अपनी टीम के साथ डांगरा पहुंचे और सुरक्षा के लिए गांव में मुनादी कराकर तेंदुआ से छेड़छाड़ न करने को लेकर उन्हें समझाया.

leopard entered  village of kanker
तेंदुआ की दस्तक

शिकार कर रहा तेंदुआ

वहीं ग्राम पटेल के माध्यम से भी डांगरा सहित आसपास के लोगों को सुरक्षा के प्रति सजग रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि तेंदुआ देखा जाना विभाग के लिए सुखद है, पर किसी को भी जान-माल को क्षति न हो इसके लिए वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. ग्रामीणों ने बताया कि यह तेंदुआ सप्ताह भर से मुर्गी, बकरी का शिकार कर रहा है. तेंदुआ ने अब तक बृजलाल मरकाम का एक मुर्गा, बिसाहू मरकाम की आठ मुर्गी और एक बकरा, उमेंद की दो मुर्गी का शिकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.