ETV Bharat / state

कांकेर के मनकेसरी डैम में पिकनिक मनाने गए युवक की डूबने से मौत

author img

By

Published : May 12, 2022, 10:29 AM IST

Updated : May 12, 2022, 12:02 PM IST

कांकेर के मनकेसरी डैम में युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था. इसी दौरान चट्टान पर से पैर फिसल गया और युवक डूब गया.

Death due to drowning in Kanker Mankesari Dam
कांकेर के मनकेसरी डैम में डूबने से मौत

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मनकेसरी डैम में डूबने से युवक की मौत हो गई. युवक दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने डैम पहुंचा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. घटना बुधवार शाम की है. युवक के डूबने के बाद देर शाम तक डेम में गोताखोरों ने युवक को तलाश किया. लेकिन कहीं पता नहीं चला. गुरुवार सुबह गोताखोरों ने युवक का शव बरामद किया. युवक की असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. कांकेर पुलिस शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में बकरी चराने गये 4 मासूमों की डैम के कुएं में डूबने से मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें

कांकेर के मनकेसरी डैम में डूबने से मौत: बुधवार शाम रामनगर निवासी फरीद कुरैशी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कांकेर थानाक्षेत्र के मनकेसरी डैम पहुंचा था. इसी दौरान दोस्तों के साथ मौज मस्ती के बीच फरीद एक बड़ी चट्टान के ऊपर चला गया. पैर फिसलने से वह गहरी खाई में चला गया.

गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू: दोस्तों ने युवक के गहरी खाई में डूबने की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. तुरंत परिजनों के साथ ही पुलिस भी मौके पहुंची. गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू शुरू किया गया. दो घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद भी बुधवार को युवक का कुछ पता नहीं चला. गुरुवार सुबह दोबार सर्च ऑपरेशन करने के दौरान फरीद कुरैशी का शव मिला.

दुर्ग में तालाब में नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, ईद पर पसरा मातम

Last Updated :May 12, 2022, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.