ETV Bharat / state

Kanker News: कांकेर में दबंगों की दबंगई, महिलाओं का घर तोड़कर जमीन कर दी समतल

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Nov 3, 2022, 12:17 PM IST

Dabangs broke house in Kanker कांकेर के चारामा थाना अंतर्गत रतेसरा गांव में दबंगों ने जेसीबी से पहले दो महिलाओं का घर तोड़ दिया. मलबा भी साफ करवाकर जमीन को समतल कर दिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार ने टीम भेजी है. पीड़ित पक्ष ने गांव के 4 लोगों को खिलाफ केस दर्ज कराया है. Dabangs broke house with JCB in Ratesara

Dabangs broke house with JCB in Ratesara
कांकेर के रतेसरा गांव में दबंगों का आतंक

कांकेर: जिले के चारामा थाना अंतर्गत रतेसरा में दबंगों की दादागिरी सामने आई है. यहां दबंगों ने 2 विधवा महिलाओं का मकान जेसीबी से तोड़कर जमीन समतलीकरण भी कर दिया. गांव के दबंग यही नहीं रुके और मकान मालिकों के साथ मारपीट भी की. मामले की जानकारी अब तक राजस्व विभाग के अधिकारियों को नहीं है. क्षेत्र के तहसीलदार भी ऐसी किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं.

कांकेर के रतेसरा गांव में दबंगों का आतंक

दबंगों ने मकान तोड़कर जमीन कर दी समतल: पीड़ित महिलाओं ने चारामा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाने में दर्ज मामले के अनुसार चारामा थाना अंतर्गत रतेसरा गांव के होटल व्यवसायी ने शिकायत की कि "उनकी चाची गैन्दी बाई वैष्णव के मकान को गांव के चार लोग मोहन कांगे, छबि कांगे, तिरथ सलाम, भगवान कुमेटी ने जेसीबी से तोड़ दिया है. घर तोड़ने के बाद जमीन समतल कर मलबा भी हटा दिया. उनके साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया है."

कवर्धा में पत्नी को घर बुलाने का अनोखा तरीका, ससुराल में गुंडे भेजकर पति ने दी धमकी

प्रशासन को नहीं कोई जानकारी: पूरे मामले को लेकर तहसीलदार ने कहा " प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया है. मुझे इस बारे में कोई जानकरी नहीं है. मेरे संज्ञान में अभी मामला आया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ कह पाऊंगा. मकान तोड़ने की सूचना मिलने पर टीम भेजी गई है."

गांव में दबंगों की दबंगई से लोगों में दहशत: फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. मामले में राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़ितों के मकान को इस तरह जेसीबी से तोड़े जाने को लेकर गांव में भय का माहौल है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.