ETV Bharat / state

लोकतंत्र से हारा कोरोना: कांकेर में कोरोना पीड़ित महिला ने डाले वोट, PPE किट पहनकर पहुंची मतदान केंद्र

author img

By

Published : Dec 20, 2021, 9:34 PM IST

Corona lost to democracy
लोकतंत्र से हारा कोरोना

कांकेर में कोरोना पीड़ित महिला ने पीपीई किट पहनकर पोलिंग बूथ पहुंच मतदान (Corona victim woman reached polling Booth wearing PPE Kit ) किया है. लोकतंत्र की इस तस्वीर को देख हर कोई दंग था. ऐसा लग रहा था मानो लोकतंत्र ने कोरोना को हरा दिया है.

कांकेरः छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh urban body election 2021) का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ (Polling ends in Chhattisgarh) . मतदान के दौरान वोटर्स के कई रूप देखने को मिले. कुछ लोगों ने बुजुर्ग को गोद में लाकर मतदान केन्द्र पहुंचाया, तो कई जगहों पर वोटिंग के दौरान झड़प की भी खबरें सामने आयी. इस बीच कांकेर के नरहरपुर में एक कोरोना पीड़ित महिला पीपीई किट पहन वोटिंग करने पोलिंग बूथ पहुंच (woman reached polling Booth wearing PPE Kit) गई. लोकतंत्र की इस तस्वीर को देख हर कोई दंग था. ऐसा लग रहा था मानो लोकतंत्र ने कोरोना को हरा दिया है.

कोरोना पीड़ित महिला ने डाला वोट

यह भी पढ़ेंः बीजापुर के मतदाताओं में उत्साह, बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पहुंचाया गया मतदान केंद्र

वार्ड संख्या 10 में महिला ने पीपीई किट पहन डाले वोट

वार्ड संख्या 10 में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की पत्नी 2 दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई थी. आज पीड़ित महिला ने मतदान के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने की इच्छा जतायी, तो प्रशासन ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कोरोना संक्रमित महिला को पीपीपी किट पहनाया. फिर एंबुलेंस में उसे लेकर पोलिंग बूथ (Corona victim woman reached polling Booth wearing PPE Kit ) पहुंचाया. जहां महिला ने मतदान किया. महिला मतदान कर खुश थी.

महिला की हर कोई कर रहा सराहना

महिला के इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है. महिला के हौसले को देखते हुए मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमले ने ताली बजाकर महिला का उत्साह बढ़ाया.महिला के मतदान केंद्र से निकलने के बाद मतदान केंद्र को सैनिटाइज किया गया. इस दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.