ETV Bharat / state

बस्तर फाइटर्स बनने के लिए एक हजार 314 परीक्षार्थियों ने दी लिखित परीक्षा

author img

By

Published : Jul 17, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 12:54 PM IST

कांकेर में बस्तर फाइटर्स बनने के लिए 300 पदों पर 1,314 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा दी है.

Bastar Fighters Exam
बस्तर फाइटर्स परीक्षा

कांकेर: बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैयार की जा रही बस्तर फाइटर्स फोर्स के लिए रविवार को लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है. बस्तर में परीक्षा के लिए 3 केंद्र बनाए गए हैं. देर रात से हो रही तेज बारिश के बाद भी शारीरिक परीक्षण में पास होने वाले अभ्यर्थी बड़ी संख्या में परीक्षा में शामिल होने पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें: तो क्या गिरिराज लेकर आए थे छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल? बाबा के इस्तीफा पत्र में है केंद्रीय पंचायत मंत्री के शब्द!

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि "जिले में कुल एक हजार 1,314 परीक्षार्थी 300 पदों के लिए परीक्षा दे रहे हैं, जिसमें पास होने वाले अभ्यर्थी साक्षात्कार से गुजरने के बाद बस्तर फाइटर्स बनेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बस्तर के युवाओं को रोजगार देने और नक्सल मोर्चे पर फोर्स को मजबूती देने बस्तर संभाग के 7 जिलों में बस्तर फाइटर्स की भर्ती का एलान किया था. जिसकी प्रक्रिया जारी है."

एसपी ने बताया कि बस्तर फाइटर्स की भर्ती से नक्सल मोर्चे पर काफी फायदा होगा. क्योंकि इसमें सभी स्थानीय युवा होंगे जो कि अंदरूनी इलाको में नक्सल विरोधी अभियान में काम करेंगे.

सीएम बघेल ने की थी घोषणा: हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र के दौरान बस्तर अंचल के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बस्तर फाइटर्स की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा कराए जाने का ऐलान किया था. इसी के चलते बस्तर फाइटर्स में आरक्षक पद और छत्तीसगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर संवर्ग, प्लाटून कमांडर और सूबेदार के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Jul 17, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.