ETV Bharat / state

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अंबेडकराइट पार्टी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप, दर्ज कराई शिकायत

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 6:24 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 6:51 PM IST

Bhanupratappur by election
अंबेडकराइट पार्टी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप

Bhanupratappur by election 2022 अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी के अपहरण की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके प्रत्याशी का अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 में पार्टी के प्रत्याशी के रूप में शिवलाल पुडो को उम्मीदवार चुना गया है.

कांकेर: अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी के अपहरण की शिकायत लोहत्तर थाना सहित चुनाव आयोग में की है. आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचकर लिखित शिकायत की है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा उनके प्रत्याशी का अपहरण किये जाने की आशंका जाहिर की है. भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 में आम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी के रूप में शिवलाल पुडो को उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया गया था. Bhanupratappur by election 2022

अंबेडकराइट पार्टी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप


अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ऑफ इंडिया के प्रभारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना: अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रभारी बस्तर संभाग रूपधर पुडो ने आरोप लगाया कि "23 नवम्बर 2022 को उन्हें उनके घर से कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके घर से उठा (Bhanupratappur by election candidate kidnapped) लिया गया है. सम्पर्क न होने के कारण उनका लोकेशन पता नहीं चल पाया. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों को खरीद फरोख्त कर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया. ऐसे ही शिवलाल पुडो, जो हमारा प्रत्याशी था, उन्हें भी डरा धमकाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया.शिकायत में आरोप लगाया है कि "कांग्रेस की नीति रही है कि जो भी उम्मीदवार या उनके विरोधी पार्टी में मजबूत नजर आया, उसको साम, दाम, दण्ड, भेद की नीति अपनाकर अपने पक्ष में करने का प्रयास किया गया.

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर चुनाव 2022: अटैक मोड में बीजेपी, भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


लोकतंत्र का खुला मजाक उड़ा रही भाजपा और कांग्रेस: 2014 के अंतागढ़ उपचुनाव में भी कांग्रेस की तरह भाजपा ने सारे प्रत्याशियों को उठा लिया और हमारे प्रत्याशी को भी उठाने का प्रयास किया गया था. इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस भाजपा जैसी पार्टियां राजनीति में सौदेबाजी कर लोकतंत्र का खुला मजाक उड़ाया है. उन्होंने आगे कहा है कि "इस उपचुनाव में अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया अपनी पार्टी के नेता एवं नीति को लेकर मतदाताओं के पास जाएगी.

Last Updated :Nov 25, 2022, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.