ETV Bharat / state

पखांजूर में 3 नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर की लूट, 5 लाख नकद और 2 लाख के गहने लेकर फरार

author img

By

Published : Nov 30, 2020, 8:53 PM IST

पखांजूर के परलकोट में मछली व्यापारी से लाखों रुपये की लूट की वारदात सामने आई है. 3 नकाबपोश घर में घुस कर बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. पखांजूर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

about-7-lakh-looted-from-fish-trader-in-pakhanjur-of-kanker
पखांजूर में 3 नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर की लूट

कांकेर: पखांजूर इलाके में 3 नकाबपोश एक बड़े मछली व्यापारी के घर में घुस कर बंदूक की नोक पर लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए. नकाबपोश अलमारी में रखे 5 लाख रुपये और लगभग 2 लाख रुपये के जेवर लूटकर रफू-चक्कर हो गए. व्यापारी ने पखांजूर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. 3 महीने पहले भी मछ्ली व्यापारी के घर पर फर्जी नक्सली बनकर लेटर फेंका गया था. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पखांजूर में 3 नकाबपोशों ने बंदूक की नोक पर की लूट

पढ़ें:5 नकाबपोशों ने हथियार दिखाकर की 5 लाख की डकैती

परलकोट के बड़े मछली व्यापारी विश्वजीत अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने 18 तारीख की रात को वारदात हुई है. पुलिस जैसे वर्दी पहने हुए 3 लोग घर में घुसे और मारपीट किया. इतना ही नहीं फिर बंदूक की नोक पर अलमारी की चाबी लेकर अलमारी में रखे 5 लाख रुपये नकद और लगभग 2 लाख रुपए की जेवरात लेकर भाग गए. साथ ही किसी से नहीं बताने की धमकियां भी दी गई.

पढ़ें: कपड़ा व्यापारी उठाईगिरी का हुआ शिकार, नकली पुलिस बनकर आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम

5 लाख रुपये की फिरौती की मांग

मछली व्यापारी के मुताबिक 5 नवंबर को फोन पर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. आरोपियों ने नेलचंग गांव में बुलाया. मछली व्यापारी डरा-सहमा हुआ नेलचंग गांव पहुंचा तो 2 आरोपी नकाबपोशों ने बात की. व्यापारी ने उन्हें पैसे नहीं होने की बात कही. 10 दिन की मोहलत मांगी तो आरोपी वहां से चले गए. मछली व्यापारी भी घर वापस लौट आया.

अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
मछली व्यापारी ने डर की वजह से कुछ दिन तक किसी से भी घटना के बारे में चर्चा नहीं किया. बाद में व्यापारी हिम्मत कर पखांजूर थाना पहुंचा. जहां अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. अब पखांजूर पुलिस अज्ञात बदमाशों की पतासाजी में जुट गई है. थाना प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि आरोपियों की पतासाजी की जा रही है. बहुत जल्द सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.