ETV Bharat / state

पखांजूर कांजीहौस में 3 मवेशियों की मौत, भूख-प्यास से मौत की आशंका

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 7:30 PM IST

Pakhanjur Kanjihaus
पखांजूर कांजीहौस

पखांजूर नगर पंचायत के कांजीहौस में लगातार मवेशियों की मौत की खबर आ रही है. तस्करों से छुड़ाकर 20 मवेशियों को कांजीहौस में रखा गया था, जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. इन मवेशियों की मौत भूख-प्यास से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

पखांजूर/कांकेर: पखांजूर के कांजीहौस में लगातार मवेशियों की मौत हो रही है. कांजीहौस में कोई स्टाफ मौजूद नहीं है. ऐसे में लगातार मवेशियों की मौत हो रही है. 15 तारीख को एक ग्रामीण अपने मवेशी को ढूंढते हुए कांजीहौस पहुंचा था. जहां उसने कुछ अन्य मवेशियों को मृत पाया. ग्रामीण ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद को दी. इस कांजीहौस में तेलंगाना ले जाते समय तस्करों के पास से 20 मवेशियों को बरामद कर पुलिस ने रखा था.

कांजीहौस में 3 मवेशियों की मौत

पढ़ें-कांकेर: परलकोट में खेक्सी की खेती कर रहा ये किसान, हो रही लाखों की आमदनी

कांजीहौस का संचालन श्रीदाम कर रहा था. मवेशियों के रखने के 2 दिन बाद ही लिखित रूप से श्रीदाम ने कांजीहौस का संचालन कार्य छोड़ दिया था. इसके बाद कांजीहौस का संचालन पिजुष मंडल कर रहा था. जबकि इस विषय में कोई कागजी कार्रवाई नहीं हुई है. कांजीहौस में रखे गऐ मवेशियों के लिए कोई चारा और पेय जल की व्यवस्था तक नहीं है. आशंका जताई जा रही है कि मवेशियों की मौत भी भूख-प्यास की वजह से हुई होगी. इस कांजीहौस में वर्तमान में 20 से अधिक मवेशी रखे गए थे, लेकिन मवेशियों के लिए कोई सुविधा नहीं दी गई थी.

Pakhanjur Kanjihaus
पखांजूर कांजीहौस

छोड़ दिए गए बाकि के मवेशी

नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद, नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहा और वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद नारायण साहा ने बताया की अर्से से कांजीहौस में अव्यवस्था है. इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत के सीएमओ से शिकायत कर चुके हैं. नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष मोनिका साहा ने बताया कि कांजीहौस में मवेशियों को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. चारा-पानी और बारिश होने पर कांजीहौस में कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है. इन मवेशियों की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है. 20 में से बाकी बचे 17 मवेशियों को कहां छोड़ा गया है ये अबतक किसी को नहीं पता है. सफाई कर्मचारी से पूछने पर उसने बताया कि सीएमओ के आदेश पर सफाई की जा रही. यहां सुबह से ही एक भी मवेशी नहीं आए हैं.

Last Updated :Oct 18, 2020, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.