ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के मिनी शिमला कवर्धा की चिल्फी घाटी में बर्फ में तब्दील होने लगी ओंस की बूंदें

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 2:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के मिनी शिमला Mini Shimla of Chhattisgarh कवर्धा की चिल्फी घाटी में गुलाबी ठंड Severe cold in Chilfi Valley ने दस्तक दी है. यहां सुबह सुबह ओस की बूंदें घास और पेड़ पौधों की पत्तियों में जमने लगी है. (Frozen sheet of snow in Chilfi Valley) यह बूंदें मोतियों की तरह चमक बिखेर रहीं हैं. कवर्धा के चिल्फी घाटी में बर्फ जमने से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया है. इसकी एक झलक पाने के लिए पर्यटक अब चिल्फी का रूख कर रहे हैं. Kawardha latest news

Frozen sheet of snow in Chilfi Valley
चिल्फी में जमाने लगी बर्फ की चादर

चिल्फी के दीदार को पहुंच रहे पर्यटक

कवर्धा: चिल्फी घाटी और दूसरे वनांचल क्षेत्रों में लगातार ठंड बढ़ने लगी है. (Chilfi Valley of Chhattisgarh) अभी ठंड ने पूरी तरह से अपना यहां असर नहीं दिखाया है, लेकिन मिनी शिमला के नाम से मशहूर कवर्धा की चिल्फी घाटी में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है. हालात ये हैं कि यहां के लोगों ने गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेना शुरू कर दिया है. Kawardha latest news

07 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा: कवर्धा के चिल्फी रेंज में तामपान 07 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गई है. यहां का औसत तापमान में पहले के मुकाबले 6 से 7 डिग्री सेल्सियस गिरावट देखने को मिली है. सुबह सुबह ठंड के कारण पूरी घाटी कोहरे से ढंक जाती है, मानों बादलों ने पहाड़ों को अपनी आगोश में ले लिया हो. कोहरे के हटते ही सुंदर घाटी दिखने लगती है. वहीं शाम होते ही गुलाबी ठंड सिहरन पैदा करती है. Chhattisgarh Chilfi Valley of Kawardha

यह भी पढ़ें: Weather Today Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड

सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी चिल्फी घाटी: चिल्फी घाटी हमेशा से स्थानीय लोगों के साथ ही साथ बाहरी सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही है. (Tourists reaching Chilfi valley in Kawardha) यहां पारा जैसे जैसे गिरेगा, ठंड वैसे वैसे बढ़ती जाएगी. सैलानी चिल्फी घाटी की सुंदरता और प्राकृतिक खूबसूरती को निहारने के लिए घाटी की ओर रूख करने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.