ETV Bharat / state

Road Accident In kawardha : कवर्धा में सड़क हादसा, ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 5:01 PM IST

Road Accident In kawardha कवर्धा के लोहारा में एक ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक सवार की गलती सामने आई है. जो ट्रक को ओवरटेक कर रहा था. तभी यह दुर्घटना हो गई. Truck hit man in lohara

Road Accident In kawardha
कवर्धा में सड़क हादसा

कवर्धा : जिले में तेज रफ्तार लोगों पर कहर बरपा रहा है.ताजा मामला लोहारा थाना क्षेत्र का है. जहां एक युवक को बेकाबू ट्रक ने अपनी चपेट में लिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.


कैसे हुआ हादसा : जितेंद्र पटेल बाइक से पेट्रोल लेने उड़िया कला के पेट्रोलपंप पर जा रहा था. इसी दौरान कवर्धा से लोहारा की ओर जा रही ट्रक से ओवरटेक किया. तभी बाइक सवार जितेंद्र पटेल के सामने एक और ट्रक आ गई. जिससे जितेंद्र पटेल ने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बगल में चल रहे वाहन की चपेट में आ गया.वाहन के पहियों के नीचे आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

''एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. बाइक सवार मृतक ट्रक का ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान हादसा हुआ. मृतक का नाम जितेन्द्र पटेल है. जो कि बिरनपुर गांव का रहने वाला था और उड़िया पेट्रोल लेने आया था. ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है.'' आशीष सिंह, एसआई लोहारा थाना

घटना गांव में होने के कारण आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. जिसकी सूचना लोहारा थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की.इसके बाद युवक के परिजनों को बुलवाकर शव का पंचनामा करवाया. पोस्टमॉर्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

कवर्धा से लखनऊ जा रही बस पलटी,कई यात्री घायल
तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार की मौत
चिल्फी घाटी में ट्रक से भिड़ी कार, चार घायल

कुछ दिन पहले भी हो चुका है हादसा : कुछ दिन पहले भी बिलासपुर-राजनांदगाव सड़क पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को चपेट में लिया था.जिसमें बाइक सवार युवक की अस्पताल में मौत हो गई थी. कार सवार का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.