ETV Bharat / state

क्यों हुआ बोड़ला नगर पंचायत का गौमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण ?

author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 8:02 PM IST

Purification of Bodla Nagar Panchayat with cow urine and Gangajal
क्यों हुआ बोड़ला नगर पंचायत का गौमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण

कवर्धा में जोगी कांग्रेस ने कांजी हाउस की मांग पर नगर पंचायत का घेराव किया और गंगाजल गौमूत्र से शुद्धिकरण (Purification of Bodla Nagar Panchayat with cow urine and Gangajal ) किया.

कवर्धा : रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत कवर्धा जिले के बोड़ला नगर पंचायत (Bodla Nagar Panchayat ) कार्यालय का जोगी कांग्रेस ने घेराव कर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम ज्ञापन सौंपा है.कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांजी हाउस की कमी के कारण लगातार बोड़ला के सड़़कों पर गौ माता बैठी रहती है. सड़क पर बैठे रहने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर गौ माता की मौत हो रही (Jogi Congress performance in Bodla Nagar Panchayat) है.

जनता कांग्रेस ने किया बोड़ला नगर पंचायत का शुद्धिकरण

कितनी गायों की मौत : जेसीसीजे का आरोप है कि बीते 15 वर्षों में सड़क पर बैठने से तीन सौ से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है. फिर भी मवेशियों की सुरक्षा के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई स्थान सुनिश्चित नही कराया जा रहा है. ऐसे में नगर पंचायत कार्यालय के शुद्धिकरण के लिए गंगाजल और गौ मूत्र का छिड़काव कर जमकर नारेबाजी के साथ कांजी हाउस बनाने की मांग की गई. घेराव के दौरान कार्यकर्ताओ और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी (Purification of Bodla Nagar Panchayat with cow urine and Gangajal )हुई.

नगर पंचायत पर आरोप : जेसीसीजे जिलाअध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा कि '' जिले से होकर गुजरने वाली बोड़ला स्थित नेशनल हाईवे 30 में सड़क पर सैंकडों गौ माता बैठे रहती हैं, नगर पंचायत के अधिकारी और जनप्रतिनिधि की लापरवाही से कांजीहाउस की मांग पूरी नहीं हो पाई है.जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों से मवेशी दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. जिससे सैंकड़ों गौ माताओं की मौत हो चुकी है. इसे लेकर जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत का घेराव कर नगरपंचायत का गंगाजल छिड़ककर शुद्धिकरण कर विरोध किया गया और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के नाम नगरीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है.

Last Updated :Aug 3, 2022, 8:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.