ETV Bharat / state

कवर्धा में जिला अस्पताल से फरार कैदी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2022, 11:17 PM IST

Prisoner arrested after dodging police
फरार कैदी गिरफ्तार

Kawardha crime news कुकदूर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.13 सितंबर को जिला अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हुआ कैदी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने कैदी सन्नी चौरसिया को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गाया है. आरोपी एक महीने से कुकदूर क्षेत्र में घूम रहा था. सन्नी पर नाबालिग से रेप का आरोप है.Prisoner absconding from district hospital arrested

फरार कैदी गिरफ्तार

कवर्धा: Kawardha crime news दरअसल कबीरधाम जिले के कुकदूर पुलिस ने नबालिग से दुष्कर्म के आरोपी सन्नी चौरसिया को सारंगपुर जिला आगरा उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया था. आरोपी 13 सितंबर को पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था. सन्नी चौरसिया उस वक्त फरार हुआ जब उसे पुलिस अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गई थी. 13 सितंबर 2022 की शाम पौने सात बजे बाथरूम जाने का बहाना कर बंदी आरक्षक को चकमा देकर फरार हो गया था. Prisoner arrested after dodging police

घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया: मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलते ही जिलेभर मे नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश की गई. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने ड्यूटी में तैनात एक हेड कांस्टेबल समेत चार आरक्षक को निलंबित कर दिया. वहीं फरार बंदी का पता बताने वाले को 5 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की. लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी.इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सन्नी चौरसिया कुकदूर क्षेत्र मे घूम रहा है. सूचाना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायालय मे पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Protest Against Reservation पंडरिया में आरक्षण के विरोध में सामान्य वर्ग

रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था सन्नी : जिले की अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "आरोपी सन्नी चौरसिया पूर्व में 363,366,376(2)(ए)342 के एवं 4.6 पाक्सो एक्ट के की धाराओं के तहत जेल में विचाराधीन कैदी था. इस दौरान आरोपी ने तबियत खराब का बहाना किया. फिर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया. इस दौरान आरोपी मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय मे पेश किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.