ETV Bharat / state

कवर्धा: MLA ममता चन्द्राकर ने करोडों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:59 AM IST

पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर ने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इससे इलाके के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों को बारिश के दिनों में कीचड़ भरे रास्ते से सफर करना पड़ता था, लेकिन अब सड़क बनने से लोगों को राहत मिलेगी.

mla-mamta-chandrakar-performed-bhumi-pujan-for-road-construction-in-patuwa-of-pandaria
ममता चन्द्राकर ने करोडों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

कवर्धा: पंडरिया इलाके के कई गांवों में विधायक ममता चन्द्राकर ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. क्षेत्रवासियों को सुगम सड़क, पचरी और मेला मड़ई की सौगत दी. ममता चन्द्राकर कोयलायरी गांव में शासकीय औषधालय भवन निर्माण, स्थानीय नदी में पचरी निर्माण के लिए भूमिपूजन की. आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर प्रारंभ होने वाले मेला स्थल का भूमिपूजन कर ग्रामीणों को सौगात दी.

MLA Mamta Chandrakar performed Bhumi Pujan for road construction in Patuwa of Pandaria
MLA ममता चन्द्राकर ने करोडों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

पढ़ें : कवर्धा: कुंडा में ममता चंद्राकर ने ग्रामीणों से की मुलाकात, कॉलेज निर्माण की दी सौगात

पंडरिया अंतर्गत पटुवा से धौराबंद तक 367.22 लाख रुपये की लागत राशि से 2.25 किलोमीटर तक सड़क बनाई जाएगी. विधायक ने मंच के माध्यम से सरकार की जम कर तारीफ की. धान खरीदी के और चना छतिपूर्ति की भी सौगात दी. विधायक ने योजना का लाभ लोगों को मिलने की बात कही.

MLA Mamta Chandrakar performed Bhumi Pujan for road construction in Patuwa of Pandaria
विधायक ममता चन्द्राकर ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया

पढ़ें : गबन के आरोप में सहकारी समिति का विक्रेता बर्खास्त, उप पंजीयक ने की कार्रवाई

सड़क को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की कमी के कारण लोगो को बारिश की दिनों में कीचड़ भरे रास्तों से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब ग्रामीणों को कीचड़नुमा रास्ते से निजात मिलेगी. विधायक के सौगात से क्षेत्रवासियों में सड़क को लेकर खुशी की लहर है. विधायक ने कृतबांधा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण भा किया. इस दौरान कवर्धा कांग्रेस अध्यक्ष जिला नीलू चन्द्रवंशी भी मौजूद रही. विधायक ने धान खरीदी को लेकर प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.