ETV Bharat / state

6 साल पुराने हत्या के मामले की गुत्थी सुलझी, परिजनों ने ही दी थी सुपारी

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 3:33 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 6:47 AM IST

कवर्धा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 6 साल पहले दर्ज हुए हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली है. जिसमें पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Murder accused arrested
हत्या के आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा: लोहारा थाना के कुरवा-बामी मार्ग में सुतिया पाठ जलाशय के नहर के किनारे पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. मामले में साल 2014 में अपराध दर्ज किया गया था. जिसके बाद इस मामले की गुत्थी मंगलवार यानी 6 साल बाद सुलझी. जिसमें पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

6 साल पुराने हत्या की गुत्थी सुलझी

मामला साल 2014 के अगस्त महीने का है. जिसमें पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था. जिस पर सहसपुर लोहारा थाना ने मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध किया था. मृतक के शव की पहचान के लिए लगातार आसपास के क्षेत्रों में पोस्टर जारी किए गए थे. लेकिन मृतक का कोई अता-पता नहीं चला था. फिर 14-15 महीने बाद सिटी कोतवाली कवर्धा में एक गुमशुदा व्यक्ति की शिकायत दर्ज कराई गई. जिसमें गुमशुदा व्यक्ति और मृतक का हुलिया मिलता-जुलता दिख रहा था. परिजनों ने उसकी पहचान खुमान कोसले के रूप में की. जिसके बाद लोहारा पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर एक बार फिर मामले की जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. लगातार छानबीन करने पर कुछ भी पता नहीं चला. जिसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

बड़े भाई पर संदेह

साल 2019 में सिंघनपुरी थाना स्थापित किया गया. जिसके बाद लोगारा थाना क्षेत्र के मामलों की डायरी सिंघनपुरी थाना को सौपी गई. लेकिन इसके बाद भी हत्या के आरोपी का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद साल 2020 में जिले में नए एसपी केएल ध्रुव ने प्रभार संभाला और सिंहपुरी थाना में पदस्थ निरीक्षक कौशल किशोर वासनीक को थाना सिघंनपुरी की जिम्मेदारी सौंपी गई. निरीक्षक कौशल वासनिक ने एक बार फिर नए सिरे से इस मामले की जांच शुरू की. कौशल ने मृतक के परिजनों से पूछताछ की. जिसपर मृतक के बेटे ने मृतक के बड़े भाई रम्मन कोसले पर संदेह जताया.

अनुकंपा नियुक्ति के लिए पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 लाख की दी सुपारी

मृतक के बेटे ने पूरे मामले को जायदात से जुड़ा बताया. जिसके बाद सिंघनपुरी पुलिस ने मृतक के बड़े भाई से पूछताछ की तो रम्मन कोसले और उसकी पत्नी प्रेमा बाई ने अपना जुर्म कुबूल किया. साथ ही 1 लाख रुपए में सुपारी देकर घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया. रम्मन ने बताया कि मृतक उससे बार-बार जायदात में हिस्सा मांग रहा था. जिससे तंग आकर रम्मन ने उसकी हत्या करने की साजिश की. अपने दमाद लक्ष्मण बघेल की मदद से रम्मन ने बेमेतरा के धनेश पटेल और जगमोहन कश्यप को खुमान की हत्या करने के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी. बता दें कि हत्या में शामिल एक आरोपी जगमोहन कश्यप की 2016 में मौत हो गई थी. वहीं वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.