ETV Bharat / state

कवर्धा कलेक्टर ने मनरेगा कामों में लापरवाही पर लिया एक्शन, 4 लोगों को शो कॉज नोटिस

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 1:54 PM IST

show cause notice to 4 people
4 लोगों को शो कॉज नोटिस

कवर्धा कलेक्टर ने मनरेगा कामों में लापरवाही पर एक्शन लिया है. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दो तकनीकि सहायक और दो मनरेगा सहायक को शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार मुहैया कराए जाने की बात कही है.

कवर्धा: कर्वधा कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने वनांचल क्षेत्र के मनरेगा कामों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. कलेक्टर ने 4 लोगों को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. कलेक्टर ने महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना कार्यों जायजा लेने के लिए जिले का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सहसपुर लोहारा और बोडला विकासखण्ड के पंचायतों का दौरा किया.

शो कॉज नोटिस जारी का निर्देश: पंचायतों में चल रहे मनेरगा के धरसा-सड़क निर्माण, पक्का नाला निर्माण कार्यों का कलेक्टर ने जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर को कई खामियां मिली. जिसके बाद लापरवाही करने वाले चार कर्मचारियों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की. सभी को शो कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

चार लोगों पर कार्रवाई: कलेक्टर ने निर्माण कार्यस्थल पर सूचना पटल न होने और सूचना पटल पर लेखन कार्य नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने तकनीकी सहायक और रोजगार सहायकों को जमकर फटकार लगाई. कार्यस्थल पर मनरेगा नियम के आधार पर पंजीकृत श्रमिकों और उनके बच्चों को सुविधाएं न मिलने से कलेक्टर नाराज हुए. कलेक्टर ने चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. दो तकनीकि सहायक अविनाश गुप्ता, मनीषा साहू और रोजगार सहायक अशोक चौहान और सुगन पटेल के खिलाफ शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

ग्रामीणों को मुहैया कराया जा रहा रोजगार: कलेक्टर जनमेजम महोबे ने बताया कि लगातार ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में विकास कार्य चल रहे हैं. इससे ग्रामीणों को राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: कोरबा में शिक्षकों की काउंसलिंग में विवाद, बढ़ सकती है समय सीमा

पंजीकृत श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की जानकारी: कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान पंजीकृत श्रमिकों से मजदूरी भुगतान की जानकारी ली. कलेक्टर ने सहिला गांव के मुख्यमार्ग से गोठान पहुंच मार्ग का जायजा लिया. ग्राम पंचायत सारी के खेत मार्ग से खडौदा धरसा निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. कलेक्टर ने श्रमिकों को अन्य सुविधाएं देने के लिए जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.