ETV Bharat / state

पंडरिया: फसल क्षतिपूर्ति राशि की मांग लेकर सैकड़ों किसान पहुंचे SDM कार्यालय

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:55 AM IST

सैकड़ों किसान फसल क्षतिपूर्ति की राशी की मांग लेकर SDM पंडरिया को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. किसानों का कहना है कि 3 दिन के भीतर राशि नहीं मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Hundreds of farmers reached SDM office
फसल क्षतिपूर्ति राशि की मांग

पंडरिया: पंडरिया ब्लॉक में चना फसल की क्षतिपूर्ति राशि की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने युवा किसान नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में SDM पंडरिया को ज्ञापन सौंपा है. 3 दिन के भीतर किसानों को राशि नहीं मिलने की स्थिति में किसानों ने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. अधिकारी से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने के लिए मांग की गई है.

रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले साल खराब मौसम की वजह से किसानों का फसल खराब हो गई थी. जिसके क्षतिपूर्ति के रूप में 4 माह पूर्व राज्य सरकार ने किसानों के लिए राशि जारी कर दिया है. लेकिन हजारों किसानों तक राशि नहीं पहुंची है. किसानों को लगातार घुमाया जा रहा है. कभी कैश तो कभी चेक देने की बात कही जा रही है. पासबुक की कॉपी जमा करने के लिए कहा जा रहा है. जिसके कारण परेशान हैं.

पढ़ें: कांकेर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

इन गांव के किसान पहुंचे SDM के पास

ग्राम पलानसरी, परसवारा, रोहरा, चारभाठा कला, चारभाठा खुर्द, बिसेसरा, मंझोली, डोमसरा सहित अन्य गांव के सैकड़ों किसन राशि की मांग को लेकर SDM पंडरिया के पास पहुंचे थे. सभी ने मिलकर अपनी बात रखी है. किसानों का कहना है कि राशि जारी कर दी गई है, तो उन्हें जल्द से जल्द इसका लाभ भी मिलना चाहिए. ज्ञापन सौंपने के दौरान SDM पंडरिया डाहीरे और तहसीलदार विष्वकर्मा ने कहा है कि जल्द से जल्द किसानों को राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.