कवर्धा: शहर के पोंड़ी चौकी क्षेत्र में एक युवक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 2 किलो 600 ग्राम गांजा और एक बाइक जब्त की गई है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया है.
पूरा मामला कवर्धा जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत पोंडी चौकी का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक के साथ ग्राम दशरंगपुर के पास खड़ा है, जिसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है. सूचना के बाद चौकी प्रभारी ब्रृजेश सिन्हा तत्काल पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही संदिग्ध युवक फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
पढ़ें- बलौदाबाजार: चोरी की बढ़ती घटनाओं से नाराज लोग, पुलिस-प्रशासन पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
युवक के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से तीन पैकेट गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर चौकी लाया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह गांजा बेचने के लिए लाया था और ग्राहक की तलाश में था. आरोपी के पास से गांजा और बाइक जब्त कर पुलिस ने कार्रवाई की. जब्त सामान की कीमत करीब 1 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है.