ETV Bharat / state

Kawardha News: छोटे से ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरी थीं 32 भैंसें, चालक गिरफ्तार, तस्कर फरार

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 6:58 PM IST

कवर्धा में भैंसों से भरे ट्रक को बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो तस्कर फरार हैं.

Buffalo truck seized
भैस से भरी ट्रक जब्त

बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने किया ट्रक जब्त

कवर्धा: जिले के छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमावर्ती थाना चिल्फी पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मवेशियों से भरे ट्रक और उसके ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया है. जबकि 2 अन्य आरोपी ट्रक से कूद कर फरार हो गए हैं. ट्रक में कुल 32 भैंस मिली हैं. इनमें दो मृत अवस्था में पाई गईं.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कवर्धा जिला के चिल्फी थाना क्षेत्र का है. मवेशियों को मध्यप्रदेश के जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा था. यहां से मवेशियों को कत्लखाना ले जाए जाने की तैयारी थी. हालांकि बीच में ही बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को तस्करी की सूचना मिली. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने ट्रक को बोड़ला से ओवरटेक करते हुए चिल्फी आरटीओ चेकपोस्ट के पास पकड़ लिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों से भरी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही ट्रक चालक हासिम कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Balrampur News: कटहल के नीचे छिपाकर लकड़ी की तस्करी
Raipur: महाराष्ट्र से रायपुर लाकर खपाने की फिराक में थे बारहसिंगा की सींग, दो तस्कर गिरफ्तार, तीन लाख का माल बरामद
Raigarh Crime : झारखंड की जा रही थी पशुओं की तस्करी, घरघोड़ा में दो तस्कर गिरफ्तार

"सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर अवैध तरीके से ट्रक में मवेशियों को ले जाया जा रहा है. ट्रक को कब्जे में लेकर चालक से पूछताछ करने पर आरोपी ने मवेशियों की खरीदी बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया. आरोपी चालक ने बताया कि मवेशियों को लेकर जबलपुर जा रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है." - विकास बघेल, थाना प्रभारी, चिल्फी

पुलिस का बयान: मामले में चिल्फी थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश की ओर अवैध तरीके से ट्रक में मवेशियों को ले जाया जा रहा है. बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक से पूछताछ करने पर आरोपी ने मवेशियों की खरीदी बिक्री का कोई दस्तावेज नहीं दिखाया. इसके बाद सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने कहा कि वो मवेशियों को लेकर जबलपुर जा रहा था. फिलहाल पुलिस नेआरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस भागे गए दो तस्करों की तलाश में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.