ETV Bharat / state

कवर्धाः शक्कर कारखाने में बड़ी लापरवाही, काला निकल रहा शक्कर

author img

By

Published : Dec 20, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:48 PM IST

कवर्धा के भोरमदेव कारखाने में लापरवाही बरतने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है. वहीं किसान संघ ने भी प्रबंधन को चेतावनी दी है.

Big negligence in Bhoramdev sugar factory
शक्कर कारखाना में बड़ी लापरवाही

कवर्धा: भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में पेराई सत्र शुरू होने के पहले मेंटेनेंस में भारी लापरवाही बरती गई है. इसके कारण कारखाने के ब्लोअर हाउस में खराबी आ गई है. इससे उत्पादन शक्कर भूरे और काले रंग का निकल रहा है. खराब उत्पादन से हो रहे नुकसान के लिए कारखाना प्रबंधन को जिम्मेदार माना जा रहा है. वहीं किसान संघ ने भी प्रबंधन को जल्द स्थिति ठीक नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

शक्कर कारखाने में बड़ी लापरवाही

बता दें कि जिस कारखाने की क्षमता एक दिन में 3500 मीट्रिक टन गन्ना पेराई की है, उसमें अभी 545 मीट्रिक टन औसत के हिसाब से 18 दिन में मात्र 9 हजार 813 मीट्रिक टन गन्ना पेराई हुआ है. अब तब हुए गन्ना पेराई से करीब 3500 किलो शक्कर तैयार हुआ है. वह भी गुणवत्ताहीन है, क्योंकि उत्पादित शक्कर बारीक और काले रंग का है.

Big negligence in Bhoramdev sugar factory
मेंटनेंस नहीं होने से काला निकल रहा शक्कर

मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही

कारखाना प्रबंधन की मानें, तो ब्लोअर हाउस में जूस ज्यादा आ गया था. सल्फर डाई ऑक्साइड सप्लाई वाली पाइप लाइन में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते शक्कर का रंग भूरा और काला निकल रहा है, लेकिन पेराई सत्र की शुरुआत में ही इस कारखाने के मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही बरती गई है.

Big negligence in Bhoramdev sugar factory
मेंटनेंस नहीं होने से काला निकल रहा शक्कर

मशीनों में तकनीकी समस्या

साथ ही तय समय में मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के कारण एक दिसंबर से गन्ना पेराई शुरू होना था, लेकिन उस दिन सिर्फ पूजा ही हुई. इसके 10 दिन बाद यानी 11 दिसंबर को गन्ना पेराई शुरू किया गया, लेकिन मेंटेनेंस में लापरवाही से मशीनों में तकनीकी समस्या आने लगी है. इस सीजन कारखानों में गन्ना पेराई अप्रैल 2020 तक चलेगा.

किसान संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस पूरे मामले में कलेक्टर अवनीश शरण का कहना है कि तकनीकी समस्या के कारण शक्कर में कालापन आ रहा है. उसे सुधारने के लिए तकनीकी टीम जुटी हुई है. वहीं कारखाने में लापरवाही बरतने को लेकर किसान संघ ने कारखाना प्रबंधन पर करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं लापरवाही के कारण किसानों का गन्ना जाम हो गया है. इससे उनको भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही किसानों ने जल्द स्थिति ठीक नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

Intro:एंकर-कवर्धा के भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने में पेराई सत्र शुरू होने के पहले मेंटनेंस में भारी लापरवाही बरती गई है जिसके कारण कारखाने के ब्लोअर हाउस में खराबी आ गई है,और उत्पादन शक्कर भूरा व काले रंग का निकल रहा है। खराब उत्पादन से नुकसान के लिए कारखाना प्रबंधन को जिम्मेदार माना जा रहा है वहीं लाखों के नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है । वहीं जिस कारखाने की क्षमता एक दिन में 3500 मीट्रिक टन गन्ना पेराई की है। उसमें अभी 545 मीट्रिक टन औसत के हिसाब से 18 दिन में मात्र 9,813 मैट्रिक टन गन्ना पेराई हुआ है। अब तब हुए गन्ना पेराई से करीब 3500 किलो शक्कर तैयार हुआ है, वह भी गुणवत्ताहीन है। क्योंकि उत्पादित शक्कर बारीक और रंग काला है।Body:
कारखाना प्रबंधन की मानें, तो ब्लोअर हाउस में जूस ज्यादा आ गया था। सल्फर डाई ऑक्साइड सप्लाई वाली पाइप लाइन में तकनीकी खराबी है, जिसके चलते शक्कर का रंग भूरा और काला निकल रहा है लेकिन पेराई सत्र की शुरुआत में ही इस कारखाने के मेंटेनेंस कार्य में लापरवाही बरती गई है साथ ही तय समय में मेंटेनेंस कार्य नहीं होने के कारण एक दिसंबर से गन्ना पेराई शुरू होना था, लेकिन उस दिन सिर्फ बॉयलर पूजा हुई। इसके 10 दिन बाद यानी 11 दिसंबर को गन्ना पेराई शुरू किए गए,उसमें भी मेंटेनेंस में लापरवाही से मशीनों में तकनीकी समस्या आने लगी है। इस सीजन कारखानों में गन्ना पेराई अप्रैल 2020 तक चलेगा।
इस पूरे मामले में कलेक्टर अवनीश शरण का कहना है कि शुरुआत में इंडेन कम देते हैं, उसे बढ़ा रहे हैं। तकनीकी समस्या के चलते शक्कर में कालापन आ रहा है। ब्लोअर हाउस में जूस ज्यादा आ गया था। सल्फर डाई ऑक्साइड सप्लाई हाेने वाले पाइप लाइन में दिक्कत आ गई है, उसे सुधारा जा रहा है और तकनीकी टीम सुधार में जुटी हुई है। वहीं किसान संघ द्वारा इस पूरे मामले को लेकर कारखाना प्रबंधन पर मेंटनेंस की राशि पर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया जा रहा है। किसान संघ के जिला मंत्री ने आरोप लगाया है कि पेराई सत्र प्रारंभ होने से पहले कारखाना मेंटनेंस के लिए करोड़ों की राशि मिला था उस राशि का उपयोग मेंटेनेंस के लिए नही किया गया है जिसके कारण ब्लोअर मशीन में खराबी आई है और किसानों का गन्ना जाम हो गया है। उन्होंने चेतावनी भी दिया है कि अगर इस मामले में कारवाई नही हुआ तो किसान संघ द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
अब देखने वाली बात यह है कि कारखाने के इस फाल्ट को कब तक सुधारा जाता है और लापरवाही बरतने वालों पर कारवाई हो पाता है या नहीं।
Conclusion:
बाईट-01-डोमन चंद्रवंशी, जिला मंत्री किसान संघ
बाईट-02 अवनीश शरण,कलेक्टर कवर्धा
Last Updated : Dec 20, 2019, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.