कवर्धा: छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित कवर्धा जिले में भी धान खरीदी को लेकर बवाल थमने का नाम नही ले रहा है, इसी कड़ी में बुधवार को भारतीय किसान संघ के बैनर तले कवर्धा जिले के हजारों किसानो ने नेशनल हाईवे सहित जिला मुख्यालय के सभी मार्गो में चक्काजाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. धान खरीदी केंद्रों में सरकार की ओर से तय किये गए लिमिट को हटाने की मांग की. वहीं पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
एक तरफ सरकार धान खरीदने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन दूसरी ओर गुस्साए किसान नियमों में बदलाव किए जाने को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. कवर्धा में किसान ने धान खरीदी के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है. वही नेशनल हाइवे रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम कर नारेबाजी की जा रही है. कवर्धा में किसानों के इस चक्काजाम और प्रदर्शन की वजह से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है, एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.
धान खरीदी में लिमिट तय होने का विरोध
वहीं किसानों का आरोप है कि सरकार बार-बार नियमों में बदलाव कर रही है. किसान धान खरीदी पर लिमिट हटाने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जता रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक किसान संघ सड़क पर ही बैठे रहेंगे.
किसानों की मांगें
- प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान खरीदी.
- टोकन आसानी से मुहैया कराई जाए
- धान खरीदी पर लिमिट हटाई जाए
- 15 फरवरी के आगे भी धान खरीदी की जाए.
कवर्धा जिला मुख्यालय के चारों ओर मुख्य मार्गों पर किसानों ने चक्काजाम किया. उसके बाद रायपुर-राजनांदगांव-बिलासपुर रोड पर किसानों ने चक्काजाम किया.