ETV Bharat / state

Pandariya crime news: पंडरिया में युवक से ठगी करने वाले अरेस्ट, प्रेमजाल में फंसाकर ठगे थे साढ़े सत्रह लाख

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 6:50 PM IST

Pandariya crime news
पंडरिया में युवक से ठगी करने वाले अरेस्ट

पंडरिया में एक युवक को शादी का झांसा देकर उससे ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस केस में पहले युवती ने युवक को अपने प्रेम के जाल में फंसाया.इसके बाद सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर उससे किस्तों में पैसे ट्रांसफर करवा लिए. जब युवक की नौकरी नहीं लगी तो उसके प्यार का भूत उतरा.लेकिन तब तक वो लाखों रुपए गवां चुका था.

पंडरिया : पुलिस चौकी दामापुर के ग्राम जैतपुरी में एक युवक को ऑनलाइन प्यार करना भारी पड़ गया. युवक हिमांशु यदु की मुलाकात सोशल मीडिया पर नेहा कानिटकर नाम की लड़की से हुई. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान प्रदान हुआ. इस दौरान नेहा अक्सर हिमांशु से बात करती और धीरे धीरे हिमांशु को अपने प्यार के जाल में फंसाया. युवती ने हिमांशु को बताया कि वो दिल्ली के पुलिस विभाग में है. उसके माता और पिता आर्मी में सेवाएं दे रहे हैं. साथ ही एक बहन दिल्ली एयरपोर्ट में काम करती है. इसलिए वो आसानी से हिमांशु को सरकारी नौकरी दिला सकती है.युवक भी युवती की बातों में आ गया.इसके बाद युवती ने 03 बैंक खातों में लगभग 1426000 रूपये लेकर ठगी कर दी.जिसकी शिकायत दामापुर चौकी में दर्ज कराई गई थी.

शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि '' पुलिस चौकी दामापुर थाना कुंडा में धोखाधड़ी का मामला आया था. जिसे गंभीरता से लेते हुए. अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम गठित कर तत्काल रवाना किये जाने निर्देशित किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस चौकी प्रभारी दामापुर सहायक उप निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम ग्वालियर मध्यप्रदेश रवाना की गई .जहां संदेही आशीष शर्मा पिता शिवसेवक शर्मा निवासी जलपुरा थाना अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश वर्तमान पता उरवई गेट ग्वालियर से विधिसंगत पूछताछ की गई.''

आरोपी ने कबूला अपना गुनाह : आशीष ने पूछताछ करने पर बताया कि वह वर्ष 2018 से भिंड से ग्वालियर आया है.उसने नेहा कानिटकर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर कई व्यक्तियों को फ्रेंड रिकवेस्ट भेजा था. इसी फर्जी प्रोफाइल के झांसे में आकर हिमांशु यदु नामक व्यक्ति फंस गया. जिससे चैटिंग, वीडियो काॅलिंग और बातचीत की गई. वीडियो एडिट करके किसी माॅडल लड़की का लाईव चैट दिखाकर उसे प्यार मोहब्बत की बातें की जाती थी.इस काम में वो अपनी पत्नी रानी शर्मा का भी सहयोग लेता था.

ये भी पढ़ें- प्यार के जाल में फंसकर युवक ने लुटा दिए लाखों रुपए

प्रेम जाल में लुटा दिए लाखों रुपए : रानी ने ही हिमांशु यदु को चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाकर प्रेम मोहब्बत का झांसा देते हुए पुलिस विभाग की बड़े अधिकारी होने का झांसा दिया. उसे ये बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में फुड इंस्पेक्टर की नौकरी निकली है. उसमें नौकरी लगवा दी जाएगी.इसके एवज में हिमांशु ने आरोपियों के बताए गए खाते में साढ़े सत्रह लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद आरोपियों ने तीन लाख 25 हजार रुपए वापस लौटा दिए. इससे हिमांशु का भरोसा और बढ़ गया. लेकिन जब नौकरी नहीं लगी तो हिमांशु ने पुलिस में शिकायत की.इस केस में पुलिस ने दोनों पति पत्नी को कुंडा से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.