kawardha crime news: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

kawardha crime news: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार
kawardha crime news सात लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पिपरिया पुलिस ने 9.25 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पिपरिया पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया.
कवर्धा: प्रदेश मे बढ़ते बेरोजगारों की संख्या और युवाओं में सरकारी नौकरी पाने की होड़ का फायदा ठग उठा (Accused of cheating lakhs arrested in kawardha) रहे हैं. सरकारी नौकरी पाने के लालच में कुछ युवा ठगी का शिकार हो रहे हैं. इन पढ़े लिखे बेरोजगारों को शातिर ठग बड़ी चतुराई के साथ अपने झांसे में ले लेते हैं. ऐसा ही एक ही एक मामला कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से आया है. एक आरोपी ने सात लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 9.25 लाख की ठगी की. पिपरिया पुलिस ने 9.25 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को दुर्ग से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया. kawardha crime news
क्या है पूरा मामला: मामला कवर्धा जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र से आया है. जहां 7 युवक नरेन्द्र साहू से 01लाख, दुर्गेश साहू 03 लाख, रमेश कुंभकार से 01 लाख , हरि राम साहू से 01 लाख, पंचराम साहू से 01 लाख, अमित साहू से 01 लाख, रोहित साहू से 01 लाख रूपये की ठगी किया गया है. आरोपी ने डाटा एन्ट्री ऑपरेटर व हॉस्पिटल एटेण्डेण्ट पोस्ट पर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कुल 9 लाख 25 हजार की ठगी की है.
यह भी पढ़ें: कवर्धा में नशा के सौदागर गिरफ्तार, नशीली इंजेक्शन बरामद
ठगी का आरोपी गिरफ्तार: एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने बताया कि "पीड़ितों ने थाना पिपरिया पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई कि जनवरी 2022 से फरवरी 2022 तक आरोपी द्वारा क्षेत्र के 07 युवकों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कुल 9.25 लाख की ठगी की गई है. आरोपी ने पैसा लेकर ना नौकरी लगाया, ना पैसा वापस कर रहा है. शिकायत पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस की टीम को दुर्ग रवाना किया गया. पुलिस ने आरोपी को 6 घंटे के भीतर उसके निवास से गिरफ्तार किया और कवर्धा लाया गया. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है.
