ETV Bharat / state

कबीरधाम: कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी समेत 4 लोग कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 7:59 PM IST

कवर्धा शहर में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसकी पुष्टि कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने की है. संक्रमित मरीज में कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ लेखापाल और शहर के 3 अन्य लोग शामिल हैं.

Kabirdham Collectorate Office
कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

कबीरधाम: जिले के साथ-साथ अब शहर भी कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. आज (मंगलवार) को एम्स से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कवर्धा शहर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद से कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित शहर में दहशत का माहौल है.

Kabirdham Collectorate Office
कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित

चार नए संक्रमितों में एक व्यक्ति कलेक्टर कार्यालय में लेखापाल के रूप पदस्थ है, वहीं आदर्श नगर के 2 दुकान संचालक और पॉली पारा का एक व्यक्ति भी संक्रमितों में शामिल है. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की.

व्यापारियों का सैंपल लिया जा रहा

कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्ति सेल्फ होम क्वॉरेंटाइन पर थे. जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉक्टर केशव ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिला सर्विलेंस की टीम पूरे जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर इसके रोकथाम के लिए सैंपल लिए जा रहे है. इसके अलावा कवर्धा शहर में व्यापारियों का भी सैंपल लिया जा रहा है.

जिले में 200 से अधिक लोग संक्रमित

कबीरधाम जिले में अब तक कुल 234 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 188 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है और 46 एक्टिव केस हैं, जिसका इलाज कोविड अस्पताल में जारी है.

अपर कलेक्टर सहित महापौर भी संक्रमित

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ अब VIP भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. रायपुर अपर कलेक्टर पदमनी भोई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एडीएम विनीत नन्दनवार की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रैपिड टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.