ETV Bharat / state

कवर्धा : कार से मिले 39 लाख रुपए, युवक गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2019, 8:00 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:56 PM IST

कवर्धा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 30 लाख 20 हजार रुपए के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

amount seized during checking in mp to cg border
युवक के साथ जब्त रकम

कवर्धा : पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 39 लाख 20 हजार रुपए जब्त किए हैं. साथ ही कार में सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आशंका जताई जा रही है कि ये रकम चुनाव में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी. फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.

कार से मिले 39 लाख रुपए

दरअसल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की सीमा पर अवैध धान परिवहन और मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए प्रदेश की सीमा पर चेकिंग जारी है.

12 दिसंबर की रात चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश सीमा के चिल्फी थाना क्षेत्र में एक सफेद कार को शक के आधार पर पुलिस ने रोका. इस दौरान युवक की संदिग्ध गतिविधियां देख कार की तलाशी ली गई. कार की डिग्गी से 39 लाख 20 हजार रुपए मिले.

युवक के पास रकम से संबंधित कागजात नहीं होने पर पुलिस ने रुपए जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें: बीजेपी के सवालों पर CM की सफाई, कहा - 'मुस्तैदी से काम कर रही पुलिस'

युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आशीष साहू है जो पेशे से सीमेंट कारोबारी है और मध्यप्रदेश के सागर जिले के देवरी गांव का रहने वाला है. युवक ने बताया कि वो व्यापार के सिलसिले में रायपुर जा रहा था. वहीं पुलिस के मुताबिक युवक इतनी बड़ी रकम ले जाने का उचित कारण और दस्तावेज नहीं दिखा सका है.

Intro:कवर्धा पुलिस चौकिंग के दौरान कार से 39 लाख 20 हजार रुपये कैस जब्त। चुनाव मे खपाने लाने की अंदेशा। संदेही युवक से पुलिस कर रही पुछताछ। सागर के देवरी से रायपुर जा रहा था युवक। सुबह लगभग 4 बजे पुलिस चेकिंग के दौरान पकडागया युवक। चिल्फी पुलिस की कारवाई।


Body:छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश सरहदी सीमा पर अवैध धान परिवहन एवं मादक पदार्थ को सिमा से तस्करों पर राज्य की सीमा पर चेकिंग नियंत्रण जारी है।और लगातार कारवाई कि जारी है।इसी कड़ी मे 12 दिसंबर के रात चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश सिमा के चिल्फी थाना पर चेकिंग के दौरान एक सफेद कलर कि होंडाई कार को रोक कर पुछताछ करने पर युवक की गतिविधि संदिग्ध लगी। पुलिस द्वारा गाडी की तलाशी लिया गया तो गाडी की डिक्की से 39 लाख 20 हजार रुपये कैस बरामद हुआ। युवक से रकम के संबंध मे जरुरी दस्तावेज मांगने पर पुलिस को रकम के दस्तावेज दिखाने मे असमर्थ हुआ। तो पुलिस ने39 लाख 20 हजार रुपये और होंडाई कार को जब्त कर लिया है और युवक को गिरफ्तार कर कड़ी पुछताछ कर रही है। वही युवक खुद को आशीष साहू मध्यप्रदेश सगर जिले के देवरी गाँव का निवासी बता रहा है, जो सिमेंट का कारोबारी बता है। और बिजनैस के सिलसिले मे रायपुर जा रहा था। पुरी सच्चाई पुलिस के पुछताछ के बाद ही सामने आऐगी की युवक बिजनेस के लिए इतनी भारीभरकम रकम ला रहा था। या चुनाव मे खपाने ला रहा था।




Conclusion:बाईट- लालउमेंद सिंह , एसपी कवर्धा
Last Updated : Dec 13, 2019, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.